Fashion

Patanjali Mega Food and Herbal Park will change the dreadful face of the agriculture system says Acharya Balkrishna | कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत बदलेगा पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क, हमसे जुड़ रहे किसान


Nagpur News: महाराष्ट्र में नागपुर के मिहान में ‘पतंजलि का मेगा फूड एंड हर्बल पार्क’ रविवार 9 मार्च से शुरु हो जाएगा. इस प्लांट का उद्धाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने आज मिहान में बताया कि  पतंजलि मेगा फूड एंड हर्बल पार्क क्षेत्र में किसानों और कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत बदल देगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी गावों के किसान पतंजलि से जुड़ रहे हैं. 

संतरा प्रोसेसिंग प्लांट से बदलेगी कृषि व्यवस्थाओं की सूरत- आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”वह दिन आ गया, जिसका इंतजार क्षेत्र के किसान सालों से कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विदर्भ का नाम आते ही यहां किसानों का दुख और उनकी ओर से की जा रहीं आत्महत्याओं की तस्वीर सामने आ जाती है. हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस तस्वीर को बदलने का कार्य मिहान के इस संतरा प्रोसेसिंग प्लांट से होगा.

स्थानीय लोगों को रोजगार देने की प्राथमिकता- आचार्य बालकृष्ण

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस प्लांट के लिए हमें आप सबका साथ और सहयोग चाहिए. हमारा संकल्प है कि हम इस पूरे क्षेत्र के किसानों और कृषि व्यवस्था की भयावह सूरत बदलकर रहेंगे. उन्होंने कहा, ”आज इस क्षेत्र के प्रत्येक गांव का लगभग प्रत्येक किसान हमारे संपर्क में है. साथ ही कुछ प्रतिभाशाली व्यक्ति भी हमारी दृष्टि में हैं. हमारी प्राथमिकता स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने और स्थानीय किसानों को समृद्धशाली बनाने की है.”

तैयार की जा रही है मैनपॉवर स्किल- आचार्य बालकृष्ण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *