passengers had flushed polythene bags rags and clothes clogged pipes AI Tells Why Flight Return To Chicago Delhi Flight
Air India Chicago-Delhi Flight: दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान के शौचालयों के जाम होने के कारण शिकागो लौटने के कुछ दिनों बाद सोमवार (10 मार्च, 2025) को एअर इंडिया ने कहा कि उसकी जांच से पता चला है कि पानी के जरिए पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े बहाए गए जो पाइपलाइन में फंस गए थे.
शिकागो से दिल्ली जाने वाली उड़ान एआई 126 को छह मार्च को 10 घंटे से ज्यादा समय तक आसमान में रहने के बाद अमेरिकी शहर में वापस आना पड़ा था. हालांकि, उस दिन एयरलाइन ने कहा था कि तकनीकी समस्या के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा.
एयर इंडिया ने बताया क्यों वापस लौटा विमान
उस दिन के घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान को वापस लौटना पड़ा, क्योंकि कई शौचालय जाम हो गए थे. एआई 126 उड़ान की वापसी पर एक विस्तृत बयान में एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उड़ान के करीब एक घंटे और पैंतालीस मिनट बाद चालक दल ने बताया कि बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के कुछ शौचालय अनुपयोगी (जाम) हो गए हैं.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इसके बाद विमान के 12 में से आठ शौचालय अनुपयोगी हो गए, जिससे विमान में सवार सभी लोगों को परेशानी हुई.’’
अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था विमान
एअर इंडिया ने कहा कि विमान को जब वापस लेने का निर्णय लिया गया तब वह अटलांटिक महासागर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, जिससे यूरोप के कुछ ऐसे शहर पीछे छूट गए थे जहां विमान को मोड़ा जा सकता था.
हालांकि, अधिकांश यूरोपीय हवाई अड्डों पर रात्रिकालीन परिचालन पर प्रतिबंध के कारण, विमान को वापस शिकागो के ओ’हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाने का निर्णय किया गया. विमान को वापस लेने का निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के हित में लिया गया था.
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में टॉयलेट हुए जाम, यात्रियों की हालत हुई खराब, ग्रीनलैंड से वापस शिकागो लौटाना पड़ा प्लेन