Passenger Vehicles Sales Record Grow 8.5 Percent To A Record 4.23 Million Unit Cars SUV Record Growth In FY25 – पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 2023-24 में 42 लाख यूनिट के रिकॉर्ड ऊंचाई पर, SUV की बिक्री में जोरदार उछाल
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री इस साल मार्च में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,87,196 इकाई हो गयी. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,70,071 वाहन बेचे थे.मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 17,93,644 इकाइयों की उच्चतम वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की. इसके अलावा 2,83,067 इकाइयों का रिकॉर्ड निर्यात किया गया.इसके साथ ही कंपनी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान 20 लाख इकाइयों की कुल वार्षिक बिक्री का आंकड़ा पार किया. मारुति सुजुकी ने बताया कि मार्च में उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,61,304 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,39,952 इकाई था.
टाटा मोटर्स की मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 90,822 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 89,351 बेचे थे. कंपनी के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 इकाई रही. यह पिछले साल की समान अवधि के 44,225 इकाई से यह 14 प्रतिशत अधिक है.घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल वाणिज्यिक वाहन आपूर्ति 40,712 इकाई रही, जो मार्च, 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 प्रतिशत कम है. कंपनी के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार की कुल थोक बिक्री 9,49,015 इकाई रही, जो 2022-23 के 9,31,957 इकाई से दो प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री 5,73,495 इकाई रही, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 5,41,087 इकाई से छह प्रतिशत अधिक है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी के यात्री वाहनों (ईवी सहित) ने 5,73,495 इकाइयों की थोक बिक्री (वित्त वर्ष 2023 की तुलना में छह प्रतिशत अधिक) और वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में करीब 10 प्रतिशत की अधिक खुदरा बिक्री के साथ लगातार तीसरे वर्ष उच्चतम बिक्री दर्ज की.”
हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई रही. कंपनी ने मार्च, 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे. हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बताया कि उसकी घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 53,001 इकाई रही. यह एक साल पहले इसी महीने में 50,600 इकाई थी.निर्यात मार्च में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,600 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,900 इकाई था. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 7,77,876 इकाइयों की अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7,20,565 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2022-23 में 1,53,019 इकाइयों की तुलना में निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 इकाई रहा.
हुं
दै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7.77 लाख इकाइयों की बिक्री कंपनी के विविध उत्पादों की स्वीकार्यता का प्रमाण है.घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई हो गई.कंपनी ने फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी. बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी.
वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन विनिर्माता की यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,59,877 इकाई रही. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,59,253 इकाई थी.महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2023-24 को एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त किया.”वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मार्च में 27,180 इकाइयों की बिक्री के साथ अबतक की सर्वाधिक मासिक थोक बिक्री दर्ज की है.
कंपनी ने सोमवार को मार्च के थोक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी आपूर्ति पिछले महीने 25 प्रतिशत बढ़कर 22,910 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में उसने 21,783 वाहनों की बिक्री की थी.
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 2,63,512 इकाइयों की अबतक की सर्वाधिक थोक बिक्री दर्ज की, जो 2022-23 में 1,77,683 इकाइयों की तुलना में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री, सेवा, पुराना वाहन व्यवसाय) साबरी मनोहर ने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2023-24 में 2,63,512 और मार्च, 2024 में 27,180 की इकाइयों की बिक्री से काफी खुश हैं.”उन्होंने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने बताया कि मार्च में थोक बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 7,071 इकाई हो गई.
एचसीआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने मार्च, 2023 में घरेलू बाजार में 6,692 इकाइयां भेजी थीं. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात दोगुना होकर 6,860 इकाई पर था.होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा कि 2023-24 कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण साल रहा और कंपनी ने एसयूवी खंड में अपनी स्थिति मजबूत की है.
एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई. मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च, 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी.बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत बढ़ी. हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए.