Fashion

Pashupati Paras Dissolved Central Parliamentary Board After Veena Devi Left With Chirag Paswan


पटना: दिग्गज नेता रहे रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद उनकी पार्टी लोजपा दो खेमों राष्ट्रीय लोजपा और लोजपा (रामविलास) में बंट गई. अब इन दोनों गुटों में रामविलास की विरासत की लड़ाई दिलचस्प हो गई है. सांसद वीणा देवी (Veena Devi) के चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की तरफ आने के बाद राष्ट्रीय लोजपा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को डर सताने लगा है. इस बीच, पारस ने केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भंग कर दिया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है.

लोजपा राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड को भंग 

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस के द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड को भंग करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि नई केंद्रीय संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन यथाशीघ्र कर दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि लोजपा के स्थापना दिवस के मौके पर वीणा देवी सांसद और स्व. रामविलास पासवान के पुत्र चिराग के साथ मंच पर पहुंची थी. हालांकि, अब तक वीणा देवी के लोजपा (रामविलास) के साथ आने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

पारस को बड़ा झटका 

इधर, चिराग की पार्टी के एक नेता का दावा है कि कई और नेता चिराग की पार्टी में आ सकते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी के द्वारा चिराग को ज्यादा महत्व दिए जाने के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उल्लेखनीय है कि जब पारस ने पार्टी तोड़ी थी तब पारस के साथ लोजपा के चार सांसद महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, प्रिंस राज और वीणा देवी साथ थे. पारस खुद को रामविलास का असली उत्तराधिकारी भी बताते रहे हैं, लेकिन चिराग ने वीणा देवी को अपनी ओर करके अपने चाचा पारस को बड़ा झटका दिया है.

ये भी पढे़ं: Congress Statement: PM कैंडिटेट को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया I.N.D.I.A और NDA में अंतर, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *