Part Of Gokulpuri Metro Station In Delhi Collapses – दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, मलबे में दबे शख्स को सही-सलामत निकाला गया
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया है. मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station Collapses) का कुछ मलबा गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गईं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें
खबर के मुताबिक चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 4 लोग घायल हो गए. डीएफएस कर्मचारियों ने मलबे में दबे दो लोगों को निकाला और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. वहीं अन्य दो व्यक्तियों को डीएफएस इकाई के आने से पहले ही हटा दिया गया. इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है, क्यों कि स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वहां लटका हुआ है.
#WATCH दिल्ली: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक साइड स्लैब गिरा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। pic.twitter.com/FC3svsFGIC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2024
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, जबरदस्त ट्रैफिक जाम