Parliament Winter Session Live Updates: Winter Session Of Parliament Likely To Be Turbulent Ethics Committee Report To Be Tabled In Mahua Moitra Case – Parliament Winter Session Live: संसद में सांसदों ने पीएम मोदी का ताली बजाकर किया शानदार स्वागत
Parliament Session Live Updates: 17वीं लोकसभा का आख़िरी शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. संसद में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताली बजाकर शानदार स्वागत किया. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी है. इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है.
सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मीडिया को संबोधित करेंगे. इधर, विधानसभा चुनाव नतीजों से निराश कांग्रेस भी सत्र से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेगी और सदन में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.
LIVE Updates…
Parliament Winter Session:लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के बीच हुई है. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. संसद में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताली बजाकर शानदार स्वागत किया.
लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए- PM मोदी
देश में ठंड धीमी गति से बढ़ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले हैं. ये देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं. उत्तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं. मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्मक विचार लेकर संसद में आइए. बाहर की पराजय का गुस्सा संसद में लेकर मत आइएगा. लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच मत बनाइए. देश को सकारात्मकता का संदेश दें.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम विपक्ष से कहेंगे कि वह चर्चा करें… नोटिस दें. लोकसभा में स्पीकर और राज्यसभा में अध्यक्ष तय करेंगे कि किस मुद्दों पर चर्चा करना है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.
#WATCH | Winter Session of Parliament | MoS Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal says, “This is the first day of the Winter Session. If Opposition wants discussion on something, they can give notice. Whatever issues the Lok Sabha Speaker and Rajya Sabha Chairman decide,… pic.twitter.com/wQzyEBjQMT
– ANI (@ANI) December 4, 2023
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र प्रारंभ होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट किया, “लोकसभा का Winter Session आज से प्रारंभ हो रहा है…
लोकसभा का #WinterSession आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है सभी दलों के सक्रिय सहयोग से सदन में देशहित व जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चिंतन-मनन होगा। माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में सहभागिता निभाएंगे। सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे।
– Om Birla (@ombirlakota) December 4, 2023
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कहा, “आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है,आज शुरुआत माता-पिता जी का आशीर्वाद लेकर किया.” बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे ने ही आरोप लगाए हैं.
आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है,आज शुरुआत माता-पिता जी का आशीर्वाद लेकर किया pic.twitter.com/xKw3xDnnmD
– Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 4, 2023
संसद में ‘सवाल पूछने के लिए पैसे लेने’ से संबंधित शिकायत पर मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है.
केंद्र सरकार का विधायी एजेंडा
केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संसद के अंदर और चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा से मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे.
महुआ मोइत्रा में मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट टेबल होगी
महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी. महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.