News

Parliament Winter Session Live Updates lok sabha Rajya sabha rahul gandhi Sambhal Violence narendra modi priyanka gandhi akhilesh yadav


Parliament Winter Session Live Updates: दो दिन के अवकाश के बाद संसद का शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता आज (9 दिसंबर 2024) से फिर शुरू हुआ. सुबह 11 बजे से लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करदी. 

दरअसल, अभी तक लोकसभा में अडानी और संभल जैसे मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब भाजपा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़े आरोप लगाए हैं. ऐसे में आज विपक्षी दल लोकसभा में हंगामा कर सकते हैं. इसके अलावा विपक्ष चीन संबंधों के ‘संपूर्ण पहलू’ पर संसद में बहस की मांग कर रहा है. 

आज ये विधेयक हो सकते हैं पास

अगर आज की बात करें तो आज संसद में तीन प्रमुख विधेयक – रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित होने की संभावना है.

इसलिए भी हो सकता है हंगामा

बेशक अमेरिका ने बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि वह भारत को अस्थिर करने के प्रयासों का समर्थन कर रहा है…. लेकिन पार्टी सांसद निशिकांत दुबे अब भी इस पर कायम हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि वह इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे. एक्स पर एक पोस्ट में दुबे ने आरोप लगाया कि मीडिया पोर्टल ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और हंगेरियन-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष के साथ मिलीभगत की है.

क्या कहा अमेरिका ने

अमेरिका ने शनिवार को भाजपा के उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उसके विदेश विभाग की ओर से चंदा प्राप्त करने वाले संगठन और अमेरिकी “डीप स्टेट” के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिजनेस टाइकून गौतम अडानी पर लक्षित हमलों के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के प्रयासों के पीछे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *