Parliament Winter Session G Kishan Reddy Presented Figures In Lok Sabha 63 Lakh Foreign Tourists Came Till September
Parliament Winter Session: भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 2023 के दौरान तेज वृद्धि हुई है. जनवरी से सितंबर के बीच 9 महीने की अवधि के दौरान यह 63 लाख तक पहुंच गई है जबकि पिछले पूरे साल में यह संख्या 64.4 लाख थी.
पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार (11 दिसंबर) को लोकसभा को बताया कि इस वर्ष जनवरी-सितंबर के दौरान पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय बढ़कर 1,66,660 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2022 में पूरे वर्ष के लिए यह 1,39,935 करोड़ रुपये थी.
कोरोना महामारी की वजह से टूरिज्म में आई गिरावट
भारत में कोरोना काल से पहले 2019 में 109.3 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन दर्ज किया गया था. इसके बाद महामारी के कारण पर्यटन व्यापार में अचानक गिरावट आई.
रेड्डी ने कहा कि उनका मंत्रालय वैश्विक पर्यटन बाजार में देश की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत को एक समग्र गंतव्य के रूप में बढ़ावा दे रहा है.
सरकार ने यात्रा व्यापार, राज्य सरकारों और भारतीय मिशनों के सहयोग से एक एकीकृत विपणन और प्रचार रणनीति और एक समन्वित अभियान तैयार किया है.
टूरिज्म-टूरिस्टों को बढ़ाने का प्रयास
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार उद्योग विशेषज्ञों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ जुड़ती है और भारत के विभिन्न पर्यटन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनके सुझाव और प्रतिक्रिया लेती है. पर्यटकों के आगमन को बढ़ावा देने के लिए, पर्यटन मंत्रालय ने “अतुल्य भारत! भारत भ्रमण वर्ष 2023” की घोषणा की है.
पर्यटन मंत्रालय ने कई अंतर्राष्ट्रीय यात्रा मेलों में की शिरकत
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए, पर्यटन मंत्रालय ने 2023 में विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय यात्रा मेलों में भाग लिया. इसके अलावा, मंत्रालय ने भारत को एक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए जापान, सिंगापुर, लंदन और मॉस्को में मेलों में भी भाग लिया.
यह भी पढ़ें: Hamas Group Row: हमास पर मचे बवाल पर लोकसभा में बोले वी मुरलीधरन, विदेश मंत्रालय का जवाब सही