News

Parliament Winter Session Congress Raises Adani Issue in All Party Meeting India Alliance to Hold Strategy Session


Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर 2024) से शुरू हो रहा है. इस सत्र में सरकार की घेराबंदी के लिए विपक्षी दल सुबह दस बैठक करेंगे. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में INDIA गठबंधन के संसद के नेता रणनीति बनाएंगे.

विपक्ष की सबसे बड़ी मांग अडानी समूह पर अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर सदन में चर्चा करने की होगी. हालांकि देखना होगा कि अडानी पर लगे नए आरोपों को लेकर डीएमके और शरद पवार की एनसीपी का क्या रुख रहता है?

अडानी पर ताजा आरोपों के बाद कांग्रेस की आक्रामक रणनीति

पिछले साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग के खुलासों के बाद से ही INDIA गठबंधन अडानी समूह के वित्तीय मामलों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग करता आया है. अडानी पर अमेरिका में लगे ताजा आरोपों के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक हैं. राहुल गांधी अडानी की गिरफ्तारी की मांग तक कर चुके हैं. ऐसे में सत्र के पहले दिन कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया गठबंधन अडानी के मुद्दे पर चर्चा और जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन कर सकता है. अडानी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस संसद मार्ग पर प्रदर्शन भी करेगी.

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने उठाए कई मुद्दे

इससे पहले रविवार (24 नवंबर 2024) को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी पर लगे ताजा आरोप और मणिपुर में जारी हिंसा का मुद्दा उठाया और सदन में चर्चा की मांग की. कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ हुए डिसइंगेजमेंट को लेकर सरकार से बयान की मांग की है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के वायु प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया. समाजवादी पार्टी की तरफ़ से रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग की भूमिका पर चर्चा की मांग की.

सरकार की तरफ़ से एजेंडा पेश

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सरकार की तरफ से पेश 18 बिंदुओं के एजेंडे में वक़्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आपत्ति जताई.

ये भी पढ़ें:

Maharashtra Election 2024: 363 महिला उम्मीदवारों ने लड़ा था महाराष्ट्र चुनाव, जीतीं महज 22; जानें महायुति का स्ट्राइक रेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *