Parliament Winter Session: 'बिल्ले लगाकर सदन में न आएं', सांसदों पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, दिए ये कड़े निर्देश
<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Winter Session 2024: </strong>लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार (5 दिसंबर) को सदस्यों से संसद की गरिमा बनाए रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अपील की है. उन्होंने सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि सदन में बिल्ले आदि लगाकर नहीं आये . अध्यक्ष ने लोकसभा के नियम-349 का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि केवल राष्ट्रीय ध्वज को ही लैपल पिन के रूप में अनुमति दी जाती है. उनका कहना है कि नियमों का पालन करना सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है ताकि संसद की मर्यादा और कार्यप्रणाली सुरक्षित रह सके.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, उनकी यह अपील उस समय आई जब कांग्रेस के कुछ सदस्य काले रंग की जैकेट पहनकर सदन में आए थे, जिसके पीछे ‘मोदी अदाणी एक हैं, अदाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था. इससे पहले कांग्रेस समेत ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सदस्यों ने संसद के ‘मकर द्वार’ के पास इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नियम 349 का दिया हवाला<br /></strong>अध्यक्ष बिरला ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, गरिमा और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य-संचालन नियमावली के नियम-349 के तहत कोई भी सदस्य सभा में लैपल पिन या बिल्ला (राष्ट्रीय ध्वज के सिवाय) लगाकर नहीं आएंगे और प्रदर्शित नहीं करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सदस्यों से ओम बिरला की अपील</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बिरला ने आगे कहा, ‘‘मेरा आपसे आग्रह है कि संसद के नियम प्रक्रियाओं का पालन करें. आप वरिष्ठ सदस्य हैं. हम नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सदन की गरिमा गिरेगी. ऐसा होगा तो हर कोई अलग-अलग तरह के बिल्ले लगाकर आएगा.’’ बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज (5 दिसंबर, 2024) को आठवां दिन रहा. विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा ,मणिपुर हिंसा , किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/parliament-winter-session-2024-nishikant-dubey-raises-questions-on-rahul-gandh-and-us-businessman-relations-in-lok-sabha-2836715">10 सवाल पूछने हैं, अमेरिकी कारोबारी से राहुल गांधी के क्या रिश्ते? निशिकांत दुबे के हमलों से लोकसभा में मच गया बवाल</a></strong></p>
Source link