Parliament Session Live: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा में पेश हुआ बैंकिंग कानून संशोधन बिल
<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Session Live Updates:</strong> संसद का मानसून सत्र जारी है, जो काफी ज्यादा हंगामेदार रहा है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही जगह बजट पर चर्चा हुई है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखीं नोंकझोंक भी देखने को मिली है. गुरुवार (8 अगस्त) को सरकार ने लोकसभा में वक्फ कानून में सुधार के लिए गए विधेयक को पेश किया. इस दौरान काफी ज्यादा हंगामा मच गया. सत्ता पक्ष के सांसदों ने जहां कहा कि इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड में सुधार होगा. </p>
<p style="text-align: justify;">दूसरी ओर विपक्षी सांसदों का कहना था कि इसके जरिए वक्फ की जमीनों को कब्जाने की तैयारी चल रही है. समाजवादी पार्टी के सांसदों ने सबसे ज्यादा मुखरता से इस विधेयक के खिलाफ आवाज बुलंद की. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिरिजू ने विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि इसके जरिए बोर्ड में सुधार किया जाएगा और सदस्यों के तौर पर महिलाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. हालांकि, वाद-विवाद के बाद भी ये विधेयक लोकसभा से पास नहीं हो पाया. </p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मुद्दे पर भी संसद में काफी ज्यादा सिसायत हुई. राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया. इस बात से सभापति जगदीप धनखड़ काफी ज्यादा आहत हुए. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया पहले ही संसद में बयान दे चुके हैं कि विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफेकशन के बाद सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल का संयुक्त विजेता घोषित किया जाए. राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी काफी बवाल मचा. </p>
<p style="text-align: justify;">लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार (9 अगस्त) को भी हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने विनेश फोगाट की अयोग्यता के संबंध में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के बयान को वापस लेने की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दायर किया है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मंडाविया के इस दावे के जवाब में प्रस्ताव प्रस्तुत किया कि फोगट पर खर्च किए गए 70 लाख रुपये उन पर निशाना साधने का तरीका था. संसद से जुड़े अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं. </p>
Source link