Parliament Session 2024 Live Updates Lok Sabha Speaker Election MP Oath Ceremony PM Modi Rahul Gandhi INDIA Alliance March
Parliament Session 2024 Live: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून, 2024) से शुरू हो रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने संसद सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरने के लिए रणनीति मना ली है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद सोमवार को संसद परिसर में एकत्र होने के बाद एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. पीटीआई से बात करते हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी.
कुछ सांसद इस दौरान संविधान की प्रतियां लेकर चलेंगे. हाल ही में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा को परिसर में मौजूद 14 अन्य प्रतिमाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया गया, इन सभी को एक ही स्थान प्रेरणा स्थल पर स्थापित किया गया है.
विपक्ष किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है?
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार को मामले को लेकर घेर सकते हैं.
हाल ही में नीट अभ्यर्थियों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”नीट देने वाले हज़ारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है. ”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में पत्र आरोप लगाया, “संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सहित कई महान नेताओं की मूर्तियों को उनके मूल प्रमुख स्थानों से हटाकर एक अलग कोने में स्थानांतरित कर दिया गया है. ” उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की मूल भावना का उल्लंघन है. ऐसे में इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष घेर सकता है.
इनपुट भाषा से भी.