Parliament Season 2024: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर भड़का संत समाज, जानें क्या कहा
<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Season 2024:</strong> संसद सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब पीएम मोदी के सामने झुक जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">तमाम संत उनके इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी तो कुछ भी कह सकते हैं. राहुल गांधी के पूर्वजों में अखंड भारत के टुकड़े करवा दिए. राहुल गांधी के जो आका हैं. उन्होंने भगवान श्री राम को कार्तिक बता दिया. राहुल गांधी ने श्री<a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> वाले केस में अपोजिट में वकील खड़ा कर दिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-comment-in-parliament-on-awadhesh-s-victory-in-ayodhya-2728087">’उसकी लाठी में आवाज नहीं होती…’ किस ओर इशारा कर अखिलेश यादव ने संसद में कही ये बात</a><br /></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसने क्या कहा</strong><br />वहीं ठाकुर देवकीनंदन जी ने कहा कि हमने तो सुना था राहुल जी मोहब्बत की दुकान लगाते हैं. सबको मोहब्बत बांटने लगता है. राहुल जी की मोहब्बत की दुकान में हिंदुओं के लिए समान नहीं है. हिंदू कभी हिंसक नहीं होता है हिंदू धर्म रक्षक होता है. एक चित्र दिखाते हुए देवकीनंदन ने कहा कि शिवजी दैत्य से युद्ध करते हैं भगवान श्री राम दैत्यों का वध करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">नागेंद्र महाराज ने कहा कि राहुल गांधी जी ने बहुत ही बेहूदा और शर्मनाक बयान दिया है हिंदुओं को हिंसावादी कहा है. हिंदू तो अहिंसा वादी है हिंदू तो परोपकार करने वाला है, जिस तरह से राहुल गांधी जी ने संसद में यह कहा है जो की संसद को मंदिर कहा जाता है. वहां पर इस तरह की बात करना गलत है हम संत धर्माचार्य में इसका बड़ा विरोध है.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्दाचार्य महाराज ने कहा कि मैंने राहुल गांधी जी का बयान सुना है जिसमें उन्होंने कहा है कि हिंदू हिंसक होता हैं. भारत देश सदा से ही अहिंसा की बात करता रहा है लेकिन जहां जरूरत पड़ती है. महाराणा प्रताप को लगा कि तलवार उठानी चाहिए तो वहां तलवार उठाकर सनातन की रक्षा की. </p>
Source link