News

Parliament Monsoon Session LIVE: संसद सत्र का आज फिर होगा आगाज, बजट पर लोकसभा में बोल सकते हैं राहुल गांधी



<p style="text-align: justify;"><strong>Parliament Monsoon Session LIVE Updates:</strong> संसद का सत्र सोमवार (29 जुलाई) से एक बार फिर शुरू हो रहा है. राज्यसभा और लोकसभा में बजट पर आज चर्चा होने वाली है. केंद्र सरकार के जरिए बजट पेश किए जाने के बाद से ही संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा हुआ है. संसद की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी नजर आ सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के सदस्यों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बजट 2024 को लेकर विपक्ष पूरी तरह से सरकार को बैकफुट पर करने में लगा हुआ है. विपक्ष का कहना है कि इसमें सिर्फ दो राज्यों के लिए सबसे ज्यादा पैकेज का ऐलान किया है. यहां जिन राज्यों की बात हो रही है, उसमें आंध्र प्रदेश और बिहार शामिल हैं. बिहार में एक्सप्रेसवे और आंध्र प्रदेश में राजधानी को तैयार करने के लिए क्रमश: 15 हजार करोड़ रुपये और 26 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. बिहार में तीन एक्सप्रेसवे और सड़क बनने वाली है, जबकि आंध्र की राजधानी अमरावती को तैयार किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी जैसे दल कह रहे हैं कि वर्तमान में केंद्र में काबिज एनडीए सरकार इसलिए चल रही है, क्योंकि उसे जेडीयू और टीडीपी का समर्थन मिल रहा है. इसलिए ही बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बजट का एक बड़ा हिस्सा इन दो राज्यों में फोकस किया है. बिहार में जेडीयू और आंध्र प्रदेश में टीडीपी एनडीए की सहयोगी हैं और बीजेपी की सरकर चलाने के लिए दोनों ही दल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों ही दल किंगमेकर बनकर उभरे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">संसद के मानसून सत्र के दौरान बजट पर हुई चर्चा में काफी ज्यादा नोंकझोंक भी देखने को मिली. कई मौकों पर संसद को स्थगित करना पड़ा है. सदन में कुछ ऐसे मौके भी आए हैं, जब स्पीकर को कड़े अंदाज में बीच-बचाव करना पड़ा है. ठीक ऐसे ही राज्यसभा में विपक्ष का वॉकआउट भी देखने को मिला है. इस बात की पूरी संभावना नजर आ रही है कि आज भी चर्चा के दौरान कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिलने वाला है. मानसून सत्र से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *