News

Parliament Monsoon Session 2023 AAP MP Sushil Gupta Protest In Rajyasabha Amid Tomato Price Hike


Parliament Monsoon Session 2023: देश में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों की आंच देश के सर्वोच्च सदन में भी पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने बुधवार (9 अगस्त 2023) को टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, इस सिलसिले में वह राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे. 

एबीपी न्यूज से खास बातचीत में आप नेता ने कहा कि पूरा देश महंगाई की आग से जल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का महंगाई की तरफ कोई ध्यान नहीं है. डीजल पेट्रोल 100 रुपये पार चला गया है. सरकार न महंगाई पर चर्चा कर रही है, न मणिपुर पर चर्चा कर रही है. इसलिए मैं सदन में आज यह आभूषण पहनकर जा रहा हूं. 

‘बीजेपी नेता को भेट करूंगा टमाटर की टोकरी’
सुशील गुप्ता ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से समय मांगा है. मैं उनसे मिलकर उनको टमाटर और अदरक की एक टोकरी भेंट करूंगा. एबीपी न्यूज के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार को मणिपुर, हरियाणा, महंगाई पर सदन में चर्चा करनी चाहिए लेकिन सरकार सदन में चर्चा से दूर भाग रही है. 

राज्यसभा के सभापति ने दर्ज की आपत्ति
राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद सुशील गुप्ता के राज्यसभा में टमाटर की माला पहनकर आने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि सदन में व्यहार करने की एक सीमा है और तय प्रोटोकॉल है. उन्होंने कहा, राज्यसभा का चेयरमैन होने के नाते मुझे यह देख कर दुख होता है कि हमारे सदन के कई सम्मानित सदस्य इस सीमा को क्रास कर जाते हैं. 

आपत्ति दर्ज कराने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. देश में इन दिनों टमाटर की बढ़ी कीमतों की वजह से विपक्ष सदन में सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में लड़कियां भी बेच रहीं शराब? प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- ‘इस सरकार ने…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *