Parliament Monsoon Session: ‘राहुल गांधी का नाम लिखवाने से पहले उनसे पूछते नहीं हैं क्या’, स्पीकर ओम बिरला ने किससे कही ये बात?
Parliament Monsoon Session: संसद में मानसून सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही के दौरान जमकर नारेबाजी हुई, जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. इसके बाद फिर सदन कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें कोल्लम सीट से सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने केरल त्रासदी को लेकर अपनी बातें रखी.
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी का नाम लिया, लेकिन तभी राहुल गांधी बोलने के लिए नहीं उठे, जिसके बाद ओम बिरला ने कहा कि कोडिकुन्नील सुरेश ने आपका नाम लिखा है. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने कोडिकुन्नील सुरेश से पूछा कि आप नाम डालने से पहले पूछते नहीं हैं क्या? इसके बाद सभी सांसद हंसने लगे. हालांकि इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी खड़े हुए और केरल की त्रासदी पर अपनी बातें रखी.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड में जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी है. सेना के जवान वहां अच्छा काम रहे हैं. यह बहुत जरूरी है कि हम वायनाड के लोगों को सपोर्ट करें. हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं वह इस मुश्किल की घड़ी में वायनाड में पीड़ित लोगों की मदद करे.”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “इस इलाके में ऐसी त्रासदी दूसरी बार आई है. पांच साल पहले भी ऐसे हालात हुए थे. इस इलाके में कुछ न कुछ इकोलॉजिक परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनको देखा जाना चाहिए और जो भी उपचार हो वो किया जाना चाहिए.”