PARLIAMENT LIVE UPDATES : विपक्ष के हंगामें के बाद 12 बजे तक स्थगित हुई संसद की कार्यवाही
संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज यानि बुधवार को सुबह 10 बजे से एक अहम बैठक हो रही है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है.