Parliament Ethics Committee Called TMC MP On 31st October Over Nishikant Dubey Allegations महुआ मोइत्रा को लोकसभा एथिक्स कमेटी ने बुलाया, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में आज बैठक में क्या कुछ हुआ?
Parliament Ethics Committee Meeting: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ के आरोपों को लेकर गुरुवार (26 अक्टूबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी (आचार समिति) की बैठक हुई. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एथिक्स कमेटी ने आरोपों को गंभीर माना है. इस संबंध में महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर (मंगलवार) को कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है.
कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि आज दो लोगों निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को समन भेजा गया था, दोनों पेश हुए और अपनी बात रखी. सोनकर ने कहा, ”इसके बाद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाने का फैसला लिया गया है. वह अपना पक्ष रखेंगी. समिति ने यह भी फैसला लिया है कि विवरण उपलब्ध कराने के लिए आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा.”
निशिकांत दुबे पर सवाल
सूत्रों ने बताया कि कमेटी में यह भी कहा गया कि निशिकांत दुबे ने निजी लड़ाई के चलते महुआ पर आरोप लगाए. कमेटी में शामिल विपक्ष के एक सदस्य ने कहा कि क्योंकि निशिकांत दुबे की डिग्री पर महुआ ने सवाल उठाए गए थे इसलिए यह मामला उन्होंने उठाया है.
इस पर निशिकांत ने कहा कि इस मुद्दे पर कोर्ट से भी क्लीनचिट मिल चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, निशिकांत दुबे ने कमेटी को भरोसा दिया कि जब भी जरूरत होगी वह फिर कमेटी के सामने आने को तैयार हैं.