Parliament Debate Priyanka Chaturvedi Rahul Gandhi Congress BJP Om Birla Lok Sabha Freedom Of Speech | Freedom Of Speech: ‘मुझे बोलने नहीं दिया जाता’, राहुल गांधी के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा
Parliament Debate: शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता. चतुर्वेदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये आरोप नहीं बल्कि एक सच्चाई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष का रवैया पक्षपाती लगता है, क्योंकि जब प्रधानमंत्री अपनी बात रख सकते हैं तो नेता प्रतिपक्ष को भी बोलने का समान अधिकार मिलना चाहिए.
प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में भी विपक्ष के साथ हो रहे व्यवहार पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोलने के लिए खड़े होते हैं तो उनका माइक बंद कर दिया जाता है. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि क्या इस तरह का लोकतंत्र देश में सही दिशा में जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस मुद्दे को गंभीरता से ले और समझे कि संसद में क्या हो रहा है.
कुणाल कामरा विवाद पर प्रतिक्रिया
प्रियंका चतुर्वेदी ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसे गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन इन पर ध्यान देने की बजाय एक मजाक को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के बाद सरकार ने जबरदस्ती कार्रवाई शुरू कर दी जबकि ये कोई गाली या आपत्तिजनक शब्द नहीं था.
महाराष्ट्र की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही सरकार – प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए ऐसे विवाद खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करके सरकार केवल राजनीतिक विरोधियों को दबाने में लगी हुई है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह सरकार की मंशा को समझे और असली मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करे.