News

parliament budget session rahul gandhi says loksabha speaker om birla thank you for camera 


Parliament Budget Session: बजट सत्र के दौरान लोकसभा में जब नेता विपक्ष राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने देखा कि कैमरा उनकी ओर नहीं है, जिसके बाद वो कुछ देर के लिए खामोश रह गए. हालांकि बाद में जब कैमरा जब उनकी ओर हुआ तो उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को धन्यवाद भी दिया. 

राहुल गांधी ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने की अनुमति देने के लिए स्पीकर ओम बिरला का आभार तो जताया, लेकिन उसके बाद तब तक शांत रहे, जबतक कि कैमरा उनकी ओर मूव नहीं किया. जब कैमरा उनकी ओर मूव हुआ तो उन्होंने मुस्कुराकर स्पीकर को थैंक्यू कहा.  

राहुल गांधी ने कैमरे को देखकर कहा, “कैमरा, थैंक्यू, डबल थैंक्यू स्पीकर सर” 

राहुल गांधी ने सरकार को चौतरफा घेरा 

लोकसभा में राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार को विदेश नीति से लेकर बेरोजगारी और जातीय जनगणना से लेकर महंगाई हर मुद्दे पर घेरा. सबसे पहले चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में सेना और सरकार के बयान अलग-अलग हैं. उन्होंने चीन पर भारतीय जमान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इसे खारिज कर दिया, लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वॉयर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है. इसको लेकर सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि ये गंभीर विषय है, इस पर ऐसे नहीं बोलना चाहिए. 

सरकार के पास कोई डेटा नहीं: राहुल गांधी

इसके बाद नेता विपक्ष ने डेटा, उत्पादन और एआई समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार से कहा कि आपको डेटा पर काम करना चाहिए. हमारे पास प्रोडक्शन और कंजप्शन तक किसी का भी डेटा नहीं है. अगर हमारे पास डेटा होता तो हमारे विदेश मंत्री को पीएम के निमंत्रण के लिए तीन बार अमेरिका नहीं जाना पड़ता. उनके इस बयान पर संसदीय कार्यमंत्री ने ऐतराज जताया, हालांकि बाद में राहुल गांधी ने इस पर माफी मांग ली. 

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर ECI पर उठाए सवाल

इसके अलावा राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए. शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयुक्त के चयन की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *