Parliament Budget Session Live Updates Lok Sabha To Take Up Discussion On Ayodhya Ram Temple PM Narendra Modi BJP Congress Lok Sabha Election White Paper – Parliament Budget Session Live Updates: अयोध्या राम मंदिर पर चर्चा जारी, श्वेत पत्र पर हंगामे के आसार
लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा चल रही है. भाजपा नेता सत्यपाल सिंह ने मंदिर निर्माण और राम लला की “प्राण प्रतिष्ठा” पर चर्चा शुरू की. उम्मीद है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करेंगे. संसद का बजट सत्र, 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र है. यह सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू हुआ था, इसका समापन आज होने वाला है.
लोकसभा में ‘श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’ विषय पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सत्यपाल सिंह और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के श्रीकांत शिंदे की ओर से दिया गया. श्रीकांत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं. राज्यसभा में इसी विषय पर अल्पकालिक चर्चा का नोटिस भाजपा सांसदों सुधांशु त्रिवेदी, के. लक्ष्मण और मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा ने दिया है.
संसद के उच्च सदन में सरकार की ओर से लाए गए ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ विषय पर भी चर्चा होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को इसे राज्यसभा में पेश किया था.
भाजपा ने इन विषयों पर चर्चा के दौरान अपने सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. निचले सदन में ‘अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ विषय पर चर्चा पूरी हो चुकी है. वित्त मंत्री ने चर्चा का जवाब देते हुए शुक्रवार को विपक्ष पर निशाना साधा था और कहा था कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की तत्कालीन सरकार ने कोयले को राख बना दिया था जबकि मौजूदा सरकार ने उसी कोयले को हीरा बना दिया.
LIVE UPDATES…
निरंजन ज्योति ने अशोक सिंघल को भी किया याद
राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकसभा में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस ने कभी कार सेवकों की शहादत पर शोक प्रकट नहीं किया, जिन्होंने राम मंदिर के लिए सीने पर गोली खाई. इस दौरान उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल को भी याद किया.
क्या यही रामराज्य है…गौरव गोगोई
भगवान राम जब रावण का वध करने के लिए निकले थे, तो उन्होंने वंचितों और शोषितों को मिलाकर एक सेना बनाई थी. वह सबको साथ लेकर चले थे. लेकिन आज क्या हो रहा है… अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ आज भेदभाव हो रहा है. रिकॉर्ड बताते हैं कि 2022 के मुकाबले 2023 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ अपराध लगभग दोगुने हो गए हैं. क्या, इसे रामराज्य कहेंगे…
राम-राम हमारे कण-कण में, इंसानियत हमारी सबसे बड़ी पहचान- गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा के दौरान कहा कि ये देश भक्ति का देश है. ये देश आस्था का देश है. इस देश में हम सेवाभाव से रहते हैं. इंसानियत हमारी सबसे बड़ी पहचान है. राम-राम हमारे कण-कण में है. उत्तर भारत में जब हम किसी से मिलते हैं, तो सबसे राम-राम कहते हैं.
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा में कहा, “चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है… कल घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई. कल किसानों ने कनॉट प्लेस में मिठाइयां बांटीं. इससे पता चलता है कि यह निर्णय केवल उनके परिवार के सदस्यों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने का निर्णय है.”
RLD chief Jayant Chaudhary says, “The decision taken to award Chaudhary Charan Singh with Bharat Ratna, it is a big decision…Yesterday, people celebrated Diwali after the announcement…Yesterday, the farmers distributed sweets in Connaught Place. This only shows that the… pic.twitter.com/PrBf0RVZWf
– ANI (@ANI) February 10, 2024
लोकसभा में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा शुरू होने पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बोलने का मौका मिला. 22 जनवरी को संसद के अंदर, अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा देखना और पूजा करना ऐतिहासिक है.
#WATCH | During the discussion on the construction of the historic Ram Temple and Pran Pratishta begins in Lok Sabha, BJP MP Satya Pal Singh says “I am fortunate to get the opportunity to speak about the construction of Ram Temple in Ayodhya and the Pran Pratishtha of Lord Ram on… pic.twitter.com/fEuUmOhn24
– ANI (@ANI) February 10, 2024
राम घट-घट में हैं… रोम-रोम में हैं- सत्यपाल सिंह
भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम घट-घट में हैं… रोम-रोम में हैं. कई देशों में भगवान राम की पूजा होती है. राम हमारे लिए भावना और संस्कृति है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया पौधारोपण
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया पौधारोप. संसद भवन परिसर में गरुड़ द्वार के निकट लगाया कल्पतरु का पौधा. उन्होंने कहा कि कल्पतरु का भारत की संस्कृति में विशेष महत्व है. आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी कल्पतरु बेहद पवित्र माना जाता है.
कांग्रेस ने लोकसभा में अपने सांसदों को आज सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है.पार्टी सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दल ने लोकसभा में तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
“केंद्र सरकार घबराई हुई”: बजट सत्र में ‘श्वेत पत्र’ पर कांग्रेस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र द्वारा संसद में भारतीय अर्थव्यवस्था पर पेश किए गए ‘श्वेत पत्र’ को ”घबराहट” बताया, उन्होंने दावा किया कि यह केंद्रीय वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया में स्पष्ट था. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए, तिवारी ने कहा कि अगर 10 साल तक सत्ता में रहने वाली सरकार को अपनी उपलब्धियों को उजागर करने के लिए पिछली सरकार की आलोचना करने की ज़रूरत है, तो यह दिखाता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत कम हासिल किया है.
श्वेत पत्र पर भी होगी चर्चा
संसद के उच्च सदन में सरकार की ओर से लाए गए ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र’ विषय पर भी चर्चा होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को इसे राज्यसभा में पेश किया था.
संसद के दोनों सदनों में राम मंदिर निर्माण पर चर्चा
बजट सत्र के अंतिम दिन शनिवार को संसद के दोनों सदनों में अयोध्या स्थित राम मंदिर के ‘ऐतिहासिक’ निर्माण और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर अल्पकालिक चर्चा की जाएगी. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी दोनों सदनों की शनिवार की संशोधित कार्यसूची में यह जानकारी दी गई. कार्यसूची में उस दिन सदन में उठाए जाने वाले एजेंडे के मुख्य विषय शामिल होते हैं और आम तौर पर इसे सत्र अवधि के दौरान बैठक की तारीख से दो दिन पहले दैनिक रूप से जारी किया जाता है.