Parliament Budget Session Live Update Muslim quota cash at judge house Waqf bill ruckus
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर दिए बयान पर कहा, ‘संसदीय कार्यमंत्री ने संसद में ऐसा घटिया और निराधार आरोप लगाया. यह झूठ का पुलिंदा था. मैंने नोटिस दिया है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द फैसला लिया जाए. अब डीके शिवकुमार ने भी बयान जारी किया है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो झूठ और फर्जी खबरों से जीतती है.’
#WATCH | Delhi: On Karnataka Deputy CM DK Shivakumar’s reported statement on the Constitution, Congress MP Pramod Tiwari says, ” Such a cheap and baseless allegation was levelled by Parliamentary Affairs Minister and (Union) Health Minister, in the Parliament. It was a record of… pic.twitter.com/pSxtk1cp2Z
— ANI (@ANI) March 25, 2025