News

Parliament Budget Session 2025 SP MP Jaya Bachchan On Women Relate To Milkipur By Election


Jaya Bachchan On Women: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बीते दिन बुधवार (05 फरवरी, 2025) को उपचुनाव हुआ. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि  मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर जांच की गई. पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की. वहीं, आज गुरुवार (06 फरवरी, 2025) को राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने भी इस मुद्दे को उठाया.

उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति के अभिभाषण में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की. ये बहुत ही अच्छी बात है लेकिन हर महिला के साथ एक जैसा व्यवहार एक जैसा नहीं होता. जैसे कल जब उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में महिलाएं जब लाइन में खड़ी थीं तो उनके बुर्के को उठा-उठाकर उनकी पहचान की जा रही थी. यही बात दिल्ली में भी हुई. जो बुर्का नहीं पहनी हैं तो उनके लिए कोई जांच नहीं और अगर बुर्का पहन लिया तो उठाकर देखा जाएगा कि आप महिला हैं या नहीं हैं.”

महिलाओं को लेकर और क्या बोलीं जया बच्चन?

जया बच्चन ने आगे कहा, “मेरे परिवार में जहां पर पैदा हुई वहां तीन बहने हैं और मैं सबसे बड़ी हूं. मेरी पहली संतान लड़की है. मेरी पहली नातिन लड़की है. मेरी पहली पोती लड़की है. तभी मैं समझ सकती हूं कि अब संभालने वाली महिलाएं आने लगी हैं.” इसके बाद उन्होंने एक लाइन कहते हुए अपनी बात खत्म की- हमें मशहूर होने का शौक नहीं, आप सभी पुरुष हमें जानते हैं, हमारे लिए यही काफी है.  

अखिलेश यादव ने क्या लगाया था आरोप?

अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “चुनाव आयोग तुरंत इसपर संज्ञान ले कि अयोध्या पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. यह मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.”

ये भी पढ़ें: Indian Deportation Row: ‘नई बात नहीं, यह सालों से होता आ रहा’, अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों के मामले पर एस जयशंकर का संसद में जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *