Parliament Budget Session 2025 Sandeep Pathak Raised Punjab drugs and arms smuggling case by drones ANN
Parliament Session: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. सांसद संदीप पाठक ने राज्यसभा में बढ़ती ड्रोन गतिविधियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर चिंता जताई. संदीप पाठक ने कहा कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में ड्रोन का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने केंद्र सरकार से समस्या का हल निकालने के लिए तुरंत उचित कदम उठाने की मांग की.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पंजाब के लिए चुनौती बन गई है. बीएसएफ को तस्करी के खिलाफ लगातार सफलता भी मिल रही है. हाल ही में अमृतसर जिले के एक सीमावर्ती गांव से एक ड्रोन और 3 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई. बीएसएफ के जवानों ने इस साल अब तक 200 से अधिक ड्रोन जब्त किए हैं.
संदीप पाठक ने संसद में उठाया ड्रोन के जरिए तस्करी का मामला
आंकड़ा पिछले साल की तुलना में दोगुना है. ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ, छोटे हथियार और गोला-बारूद भेजे जा रहे थे. संदीप पाठक का ध्यान आकर्षित करने के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आई. सरकार ने सीमा पर ड्रोन गतिविधियों की निगरानी बढ़ाने और तस्करी की रोकथाम में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया है.
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एंटी-ड्रोन सिस्टम की स्थापना
बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एंटी-ड्रोन सिस्टम की स्थापना के लिए कदम उठाए हैं. खतरे से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने में डीआरडीओ की भी मदद ली जा रही है. पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से हो रही तस्करी देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है. संसद में मुद्दा उठने के बाद राष्ट्र का ध्यान केंद्रित हुआ. उम्मीद है सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर खतरे का प्रभावी समाधान निकालेंगी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में BJP के CM रेस में महिला नेता भी शुमार, इन विधायकों की हो रही चर्चा