Fashion

Paris Olympics 2024 Randeep Singh Surjewal congratulated Vinesh Phogat on reaching in final target Brij Bhushan Sharan Singh


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने सेमीफाइनल में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को मात दी है. वहीं उनकी इस जीत पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें बधाई दी है. साथ ही उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर भी निशाना साधा.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “वाह विनेश. देश को आप पर गर्व है. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा बरकरार रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है और देश के लिए पदक पक्का कर लिया है. धाकड़ गर्ल ने इससे पहले प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में नामुमकिन को मुमकिन करते हुए टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट और चार बार की वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी को पटखनी दी थी और क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया था.”

 

सुरजेवाला ने आगे लिखा, “याद रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक के बाद इंडियन रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश को खोटा सिक्का बताया था और उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. बुलंद हौसलों की मिसाल विनेश ने शानदार सफलता से अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. उन्हें कोटि-कोटि बधाइयां. आठ अगस्त को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं.”

बता दें कि विनेश फोगाट आठ अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इससे पहले सेमीफाइनल जीतकर उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.

ये भी पढ़ें

‘बेटियों की राह में कांटे बिछाने वाले आज…’, विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पूनिया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *