Fashion

Paris Olympics 2024 Bajrang Punia and Dushyant Chautala congratulated Vinesh Phogat on reaching in final


Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की यूस्नेलिस गुज़मान को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली विनेश फोगाट पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. वहीं उनकी इस उपलब्धि पर पहलवान बजरंग पूनिया ने खुशी जाहिर की है. 

बजरंग पूनिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं.” 

उन्होंने आगे लिखा, “ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए हैं, वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे और आगे इन बेटियों के राह में कांटे बीजने से बाज आएंगे.”

इससे पहले उन्होंने विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर कहा, “विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की. उन्होंने चार बार की विश्व चैम्पियन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन को हराया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन (कांस्य पदक विजेता) को हराया.”

बजरंग पूनिया ने ये भी लिखा, “मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी. ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में ‘सिस्टम’ से हार गई थी.”

बजरंग पूनिया के अलावा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर उन्हें बधाई दी. दुष्यंत चौटाला ने एक्स हैंडल पर लिखा, “शब्द तारीफ के कम पड़ेंगे विनेश के लिए,पदक किया सुनिश्चित आज देश के लिए.”

ये भी पढ़ें

‘छोरी ने लट्ठ गाड़ दिए…’, विनेश फोगाट को जीत पर भारतीय पहलवानों ने ऐसे दी बधाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *