Fashion

Paris olympic 2024 RLD Chief Jayant Chaudhary congratulated Vinesh Phogat | Vinesh Phogat: जयंत चौधरी ने दी विनेश फोगाट को बधाई, कहा


Jayant Chaudhary on Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती में फाइनल में जगह पक्की कर ली है. यही नहीं महिला कुश्ती में भारत का सिल्वर मेडल भी तय है. जिसके बाद पूरे देश में उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने भी उनकी कामयाबी पर बधाई दी है. 

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट उनकी इस कामयाबी पर पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विनेश फोगाट की इस शानदार कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि ‘उसने (विनेश फोगाट) विपरीत परिस्थितियों में साहस बनाए रखने की कहावत को आज चरितार्थ कर दिखाया हैं. ओलंपियन चैंपियन और अब भारत के लिए ओलंपिक पदक विजेता! शुभकामनाएं विनेश फोगाट!’

जयंत चौधरी ने दी बधाई
विनेश फोगाट ओलंपिक के इतिहास में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है. जिसके बाद उन्होंने इतिहास रच दिया है. विनेश फोगाट उन तीन पहलवानों में से एक है जो भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे. इस दौरान उनके साथ पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रही थी. जिसके बाद उन्होंने सरकार से मिले पुरस्कार भी लौटा दिए थे.

विनेश ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृज भूषण के खिलाफ महीनों तक विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान जयंत चौधरी भी खुलकर उनके साथ आए थे और जंतर मंतर पर पहलवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे. उन दिनों जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे. उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार के रवैये पर भी तीखे हमले किए थे. 

हालांकि अब परिस्थितियां बदल चुकी है. जयंत चौधरी अब एनडीए का हिस्सा है और केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में दो शानदार प्रदर्शनों से अपने आलोचकों और दुर्व्यवहार करने वालों को चुप करा दिया है. 

UP Politics: सीएम योगी की बैठक में शामिल हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव पर उठा चुके हैं सवाल  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *