Pariksha Pe Charcha 2024 More Than 2 Crore 26 Lakh Students Registered For PM Narendra Modis Session PPC 2024 To Be Held On January 29 – Pariksha Pe Charcha 2024: दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन, 29 जनवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा
नई दिल्ली:
Pariksha Pe Charcha 2024: परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. MyGov पोर्टल पर इस बार कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल परीक्षा पे चर्चा 2024 के सातवें संस्करण के लिए कुल 2 करोड़ 26 लाख 31 हजार 698 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पोर्टल के अनुसार, इस सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन में 205.62 लाख छात्रों, 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों की भागीदारी देखी गई. इस साल यह कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से भारत मंडपम में शुरू किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्कूली बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद करेंगे.
Dreaming big, aiming high!
Record-breaking spirit as 22.6 million students register for #ParikshaPeCharcha2024!Get ready for an enlightening session on Jan 29, 2024, as young minds engage with the Hon’ble Prime Minister @narendramodi. #PPC2024pic.twitter.com/A9ZCaRzQ01
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 14, 2024