Param Bir Singh Ex Mumbai Police Commissioner On Anil Deshmukh Salil Deshmukh NCP Extortion Money Case
Param Bir Singh On Anil Deshmukh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सोमवार (12 अगस्त) को महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख ने उन्हें दो से तीन बार यह बताया था कि जबरन वसूली और अन्य अवैध तरीकों से जमा किया गया धन NCP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल के पास जाता था.
परमबीर सिंह ने कहा कि जयंत पाटिल उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का कोष संभालते थे. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के रिटायर अधिकारी परमबीर सिंह ने मुंबई में मीडिया को बताया कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनके अधिकारियों को महानगर से 100 करोड़ रुपये संग्रह करने का लक्ष्य दिया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आगे कहा, ”अनिल देशमुख ने महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के कार्यकाल के दौरान बीजेपी के देवेन्द्र फडणवीस सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की योजना के बारे में भी बात की थी.” अनिल देशमुख वर्ष 2019 से 2021 तक राज्य के गृह मंत्री थे.
‘सौ करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य’
सिंह ने दावा करते हुए कहा, ”सौ करोड़ रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य मुंबई शहर के लिए था, जिसके लिए मेरे अफसरों पर दबाव था. राज्य के बाकी हिस्सों के लिए लक्ष्य अलग था. प्रतिबंधित गुटखा कारोबार सहित अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को भी धन संग्रह पर चर्चा के लिए बुलाया गया था. जिन लोगों ने फोन किया, वे देशमुख और उनके बेटे (सलिल) के संपर्क में थे.
सलिल देशमुख पर उगाही रैकेट में शामिल होने का आरोप
परमबीर सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व गृह मंत्री के बेटे सलिल देशमुख धन उगाही रैकेट में सक्रिय रूप से शामिल थे. सिंह ने दावा किया, ”वह (सलिल देशमुख) अधिकारियों को बुलाकर उनके तबादले के लिए पैसे इकट्ठा करते थे और पश्चिमी उपनगरों के एक होटल में बातचीत होती थी. वहां से जबरन वसूली का एक रैकेट चलाया जा रहा था.
अनिल देशमुख के बेटे का परमबीर सिंह पर पलटवार
उधर, अनिल देशमुख के बेटे सलिल ने परमबीर सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ भाजपा और उपमुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा तैयार की गई पटकथा पढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में गृह प्रभार फडणवीस संभालते हैं. सलिल देशमुख ने नागपुर में मीडिया से कहा, ”परमबीर सिंह इतने दिन कहां थे आप. परमबीर सिंह आप बीजेपी और देवेन्द्र फडणवीस की दी हुई पटकथा पढ़ते रहिए.”
सलिल देशमुख ने आगे कहा, ”इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आप BJP को कितना भी खुश कर लो एनआईए आपको गिरफ्तार कर ही लेगी.”
ये भी पढ़ें:
कोंकण के लोगों पर मुन्नवर फारूकी के बयान से विवाद, BJP नेता बोले, ‘ये हरा सांप बहुत…’