Fashion

Pappu Yadav Statement Regarding Lalu Yadav Nitish Kimar Tejashwi Yadav And Congress Regarding Opposition Meeting Ann


पटना: विपक्षी एकता की दूसरी बैठक बेंगलुरु में मंगलवार को खत्म हो गई. इसको लेकर बिहार की राजनीति में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, ‘जाप’ सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) को दूसरी बार भी दरकिनार किया गया है. पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि जब पहली बैठक में नहीं बुलाया गया था तो उस वक्त भी उन्होंने लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kuamr) से आग्रह किया था कि हमें महागठबंधन का हिस्सा बनाइए. मैंने लालू यादव (Lalu Yadav) से मिलकर भी आग्रह किया था कि मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए, लेकिन उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसका निर्णल लेंगे. हमने तेजस्वी यादव को भी कई बार फोन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई. हम तेजस्वी से कहना चाहते हैं कि आखिर एक बार बात तो करें, वह क्या चाहते हैं? यह भी तो मैं जानना चाहता हूं, लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि मुझे अभी तक महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया.

पप्पू यादव ने महागठबंधन नेताओं से पूछा सवाल

पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की दूसरी बड़ी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित की गई. बार-बार आग्रह करने के बावजूद अभी तक महागठबंधन में ‘जाप’ को शामिल नहीं किये जाने पर जाप पप्पू यादव ने हैरानी जताए हुए कई सवाल उठाए. पप्पू यादव ने कहा कि मैंने महाठबंधन के बड़े नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया है कि मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए, लेकिन इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. 
‘तीन से पांच सीटों पर चुनाव की तैयारी है’

‘जाप’ सुप्रीमो ने कहा कि महागठबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला और दूसरे फेज की बैठक में भी उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया. पप्पू यादव ने एलान कर दिया है कि अब बात बर्दाश्त से बाहर हो गई है. अगस्त महीने तक कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव कोई निर्णय नहीं लेते हैं तो हमारी पार्टी एकला चलो की राह पर चलेगी. वहीं, पप्पू यादव ने महागठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कांग्रेस को तय करना होगा कि मैं महागठबंधन का हिस्सा हूं या नहीं. अगस्त तक मुझे महागठबंधन शामिल नहीं किया गया तो मेरी पार्टी की पांच सीटों पर तैयारी होगी. जनता से पूछकर अकेले तीन से पांच सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. 

पार्टी का विलय नहीं करूंगा पप्पू यादव

‘जाप’ नेता ने कहा कि कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्षी एकजुटता में साथ लेकर आई है, लेकिन बिहार में क्या कारण है कि महागठबंधन बड़ा दिल दिखाते हुए मुझे साथ लेने को तैयार नहीं है. मेरी कोई इच्छा नहीं है कि कोई तीसरी पार्टी बिहार में बने, लेकिन अगर मुझे दरकिनार किया गया तो मैं मजबूर हो जाऊंगा. 5 सीटों के लिए सक्षम हूं, लेकिन महागठबंधन जो भी निर्णय लेगा, उसके लिए मैं तैयार हूं, लेकिन कोई मुझसे बात तो करें. उन्होंने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लेते हुए तेजस्वी यादव पर इशारा करते हुए कहा कि देश हित के लिए ज्यादा अहंकार ठीक नहीं है. सभी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहता हूं. जो भी सीटें मुझे मिलेगी उस पर मंजूर होगा, लेकिन किसी भी हाल में मैं पार्टी का विलय नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें: बेऊर जेल में अनंत सिंह के समर्थकों हंगामे के बाद दूसरी जेलों में भेजे जाएंगे कैदी, वार्ड खुला रखने वाले कक्षपाल सस्पेंड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *