Fashion

Pappu Yadav statement about Lalu Yadav Tejashwi Yadav and Congress After nomination from Purnea seat ann | Pappu Yadav: निर्दलीय नामांकन के बाद भावुक हुए पप्पू यादव, कहा


Pappu Yadav: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आज (4 अप्रैल) नामांकन किया. इसको लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया हूं. सभी का आशीर्वाद हमको मिल रहा है. पूर्णिया को हिंदू, मुसलमान, बैकवर्ड-फॉरवर्ड से बाहर निकालना है. पूर्णिया नेता नहीं बेटा चाहता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता का साथ चुनाव में हम को मिलेगा. पूर्णिया की जनता चाहती है कि उद्योग धंधे लगे, फैक्टरी लगे, विकास हो, अस्पताल हो, भ्रष्टाचार खत्म हो. 

बिना नाम लिए आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की कोशिश की गई. आरजेडी पूर्णिया में कभी चुनाव नहीं जीती. महागठबंधन में इस बार पूर्णिया सीट कांग्रेस को आरजेडी ने नहीं दी. बिहार में कांग्रेस की कई सारी सीटें आरजेडी जबरदस्ती छीन ली. कांग्रेस पर आरजेडी दबाव बनाती रही. मैंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया. मेरी पार्टी भी चली गई.

‘आरजेडी की हर हरकत देख रही है कांग्रेस’
 
पप्पू यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ आरजेडी पूर्णिया में उम्मीदवार उतार दी. आरजेडी से बीमा भारती प्रत्याशी हैं. कल उनके नामांकन में तेजस्वी यादव पूर्णिया आए थे, लेकिन तेजस्वी कल कटिहार किशनगंज क्यों नहीं गए? तारिक अनवर कटिहार में और मोहम्मद जावेद किशनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस आरजेडी की हर हरकत को देख रही है, लेकिन गठबंधन इसलिए नहीं तोड़ रही है क्योंकि कांग्रेस को देश प्यारा है. दल बाद में है. यह बात लालू-तेजस्वी को समझना चाहिए.

शहाबुद्दीन की पत्नी को चुनाव में करूंगा मदद- पप्पू यादव

आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे बारे में सोचा. बस उन लोगों का आशीर्वाद बना रहे और मुझे कुछ नहीं चाहिए. मोदी लहर कई नहीं है. सीवान में मैं शहाबुद्दीन की पत्नी को चुनाव में मदद करूंगा और कांग्रेस जहां जहां लड़ रही है सभी जगह समर्थन करुंगा. पूर्णिया में मैं माफियागिरी नहीं होने दूंगा. किसी को हम बुला नहीं रहे हैं. लाखों लोग मेरे पास खुद चलकर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लालू यादव का आशीर्वाद चाहता हूं. लालू-तेजस्वी मुझसे नफरत छोड़ दें. राजनीति में दुश्मनी नहीं होती. लालू-तेजस्वी से आग्रह है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को जितने दीजिये. 2025 का विधानसभा चुनाव बाद में लड़िएगा. 2024 का लोकसभा चुनाव पहले अच्छे से लड़ लीजिए.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और आरजेडी को लगा बड़ा झटका, इन दो नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *