Pappu Yadav statement about India alliance and Congress regarding Rupauli by-election
Pappu Yadav: रुपौली में 10 जुलाई को विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. पूर्णिया में उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुपौली में ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार हो, लेकिन वह कांग्रेस का उम्मीदवार होना चाहिए. बिना लालू-तेजस्वी का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि बिहार में पुरानी चांडाल चौकड़ी वाली राजनीति खत्म होनी चाहिए और एक नई राजनीति की शुरुआत करनी होगी.
बीमा भारती ने दिया था इस्तीफा
पप्पू यादव के बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस और आरजेडी में रुपौली सीट को लेकर पेंच फंसेगा? बता दें कि रुपौली में विधानसभा उपचुनाव होना है. बीमा भारती यहां से जेडीयू की विधायक थी. इस्तीफा देकर पूर्णिया से आरजेडी से लोकसभा चुनाव लड़ी, लेकिन हार गई है. पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़े और जीत गए. वह महागठबंधन में कांग्रेस से लड़ना चाहते थे. लेकिन कांग्रेस को महागठबंधन में पूर्णिया सीट नहीं मिली इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़े व जीते. जीतने के बाद प्रियंका गांधी, खरगे से मिल चुके हैं. कांग्रेस आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है.
आरजेडी की आई प्रतिक्रिया
वहीं, पप्पू यादव पर आरजेडी ने पलटवार किया है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि किस सीट से कौन उम्मीदवार होंगे? यह महागठबंधन के नेता मिलकर तय करेंगे. कौन क्या बोल रहा है और क्या नहीं बोल रहा. इससे हम लोगों को कोई मतलब नहीं है. विधानसभा उपचुनाव में किस सीट पर, किस दल के उम्मीदवार होंगे? यह महागठबंधन के नेता आपस में मिल बैठकर तय करेंगे. सब समय पर तय हो जाएगा. बीच में कौन क्या बोलता है? इससे मतलब नहीं है.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: लोकसभा चुनाव के बाद CM नीतीश के बदले-बदले दिख रहे हैं तेवर, बैठक कर अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट