Fashion

Pappu Yadav And Santosh Kushwaha From INDIA Alliance Submitted Their Claim From Purnea Seat For Lok Sabha Election 2024


पूर्णिया: आगामी लोकसभा 2024 (Lok Sabha 2024) के मद्देनजर पूर्णिया हॉट सीट बना हुआ है. यहां की लड़ाई ‘इंडिया’ गठबंधन बनाम एनडीए की नहीं रही, बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन में खुद की उम्मीदवारी पर टिक गई है. यहां से वर्तमान जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा खुद को ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में ताल ठोककर पेश कर रहे हैं. जबकि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने खुले मंच से पूर्णिया से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं पप्पू यादव ने खुद को ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार भी बताया है. ऐसे में पूर्णिया सीट की राजनीति दिलचस्प नजर आ रही है. हालांकि पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी अभी तक ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा नहीं है, लेकिन पप्पू यादव साफ तौर पर खुद को गठबंधन का हिस्सा बता रहे हैं. इधर वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा भी डंके की चोट पर कह रहे हैं कि पूर्णिया में ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार संतोष कुशवाहा था और रहेगा,  किसी भी भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है.

पूर्णिया की राजनीति हो गई है दिलचस्प

इन दिनों पूर्णिया की राजनीति में सियासी उठा पटक अपने चरम पर है. यहां वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद में उम्मीदवारी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार पूर्णिया में जन सभा और कार्यकर्त्ता सम्मेलन कर रहे हैं. दूसरे दलों से निकलकर लोग भी जन अधिकार पार्टी से जुड़ रहे हैं. पप्पू यादव ने जन सभा में पूर्णिया से चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर दिया है. लगातार सम्मेलनों में खुद को ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग नहीं मानने का दावा कर रहे हैं. खुद को गठबंधन का उम्मीदवार भी घोषित कर चुके हैं. पप्पू यादव का दावा है कि देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में वो गठबंधन के साथ हैं । और गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे.

संतोष कुशवाहा ने पप्पू यादव पर कसा तंज

इधर जेडीयू से वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा भी खुद की उम्मीदवारी पर ताल ठोककर दावा कर कर रहे हैं. सांसद संतोष कुशवाहा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से साफ शब्दों में कहा है कि संतोष कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार थे और रहेंगे. किसी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है. संतोष कुशवाहा ने तंज मारते हुए कहा कि कुछ लोग बंद कमरे में अपने से ही सरकार बना लेते हैं और सरकार गिरा देते हैं. गठबंधन बना लेते हैं और तोड़ देते हैं, यहां तक की उम्मीदवार भी तय लर देते हैं. ऐसे लोग पैसे की लालच में भ्रम फैला रहे हैं, इस भ्रम में न रहे. पप्पू यादव द्वारा दावेदारी पेश किए जाने की बात पर सांसद ने कहा कि जिसे जो कहना है कहने दीजिए. 2 बार पूर्णिया की जनता ने चुन कर भेजा है, तीसरी बार भी पूर्णिया से जेडीयू के उम्मीदवार हम ही होंगे. जनता ने 2014 में मोदी लहर में हमें चुना था.

महागठबंधन में पूर्णिया सीट को लेकर फंसेगा पेंच

गौरतलब है कि पूर्णिया में वर्ष 2014 और 2019 में जेडीयू के टिकट से संतोष कुशवाहा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 2024 में भी खुद की दावेदारी मजबूत मान रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पप्पू यादव पूर्णिया से तीन बार सांसद रह चुके हैं. 2015 में जन अधिकार पार्टी बनाई. इस बार गठबंधन के उम्मीदवार होने का दावा कर रहे हैं. 

ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: जातीय सर्वे के बाद क्या तेजस्वी मुसलमान नेता को बनवाएंगे CM? प्रशांत किशोर ने बताई RJD की पॉलिटिक्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *