Fashion

Pankaja Munde And Dhananjay Munde Hug Viral Image Dispute Over Maharashtra Government Shasan Applya Daari


Pankaja Munde Viral Image: महाराष्ट्र सरकार ने बीड में ‘शासन आपल्या दारी’ कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और संरक्षक मंत्री धनंजय मुंडे, विधायक सुरेश दास, विधायक प्रकाश सोलंके, विधायक लक्ष्मण पवार, विधायक बालासाहेब अजबे, विधायक नमिता मुंदड़ा, विधायक संजय दौंड और अन्य नेता और प्रशासन के उच्च पदस्थ अधिकारी उपस्थित थे.

गोपीनाथ किले का दौरा
परली आने के बाद इन नेताओं ने सबसे पहले गोपीनाथ किले का दौरा किया. सभी नेताओं ने दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के समाधि स्थल का दौरा किया. बीड में ‘शासन आपल्या दारी’ के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण और जिले में प्रस्तावित यज्ञों और भूमिपूजन का आयोजन किया गया. बता दें, सीएम एकनाथ शिंदे ने इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है.

खत्म हुआ भाई-बहन के बीच का झगड़ा
पिछले एक दशक से चल रही बहन-भाई के झगड़े की आग अब शांत होने की कगार पर है. धनंजय मुंडे का अपनी बहन पंकजा मुंडे के साथ लगभग दस वर्षों तक कड़ा संघर्ष चला. लेकिन बदले हुए राजनीतिक हालात के मुताबिक दोनों ने खुद को ढालने का रुख अपनाया है. खास बात यह है कि धनंजय मुंडे ने सार्वजनिक रूप से कहा कि हमारे बीच संघर्ष खत्म हो गया है. इस बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जैसे ही पंकजा धनंजय मुंडे के पास गईं तो धनंजय मुंडे ने अपनी बहन को गले लगा लिया. इस दौरान भाई ने अपनी बहन की पीठ थपथपाई. दोनों भाई-बहन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कार्यक्रम में बोलते हुए पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे ने एक दूसरे की तारीफ भी की है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- ‘उनकी सरकार के दौरान हुए फर्जी काम’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *