Fashion

Panipat traders Son bettign act proved costly father not repay loan rs 22 crores after selling factory ann 


Panipat Latest News: हरियाणा के पानीपत में एक व्यापारी के बेटे पर 22 करोड़ का कर्ज हो गया. कारोबार बाप ने फैक्ट्री बेचकर कर्जा उतारना चाहा, लेकिन फिर भी नहीं उतर पाया कर्ज. दूसरी तरफ सट्टेबाजों द्वारा मारपीट और धमकी से परेशान होकर व्यापारी का बेटा सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया. व्यापारी के बेटे के घर से जाने के बाद सोनीपत के कारोबारी पुलिस थाने में गुहार लगा रहे हैं. 

दरअसल, पानीपत के धागा व्यापारी राजकुमार गाबा ने चांदनी बाग पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा अक्षय सट्टे में 22 करोड रुपए हर गया था. उसके बाद से सट्टेबाजों ने पैसे के लिए अक्षय के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. सट्टेबाज यहीं नहीं रुके और घर तक पहुंच गए. वह रात को घर पर आते और अक्षय को बाहर बुलाकर पीटते, कभी बंधक बनाकर पीटते, कभी वैसे ही बाहर बुलाकर पीटकर  या धमकी देकर चले जाते. 

22 करोड़ चुकाने के बाद भी सट्टेबाज कर रहे थे परेशान

सट्टेबाजों के खौफ से परेशान अक्षय ने अपने कारोबारी पिता को बताया कि वह सट्टे में 22 करोड रुपए की रकम हार गया है, जिसकी वजह से लेनदार आकर मार पीट करते हैं. अक्षय के पिता राजकुमार गाबा ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए मैंने अपनी फैक्ट्री बेच दी, लेकिन उन सट्टेबाजों का ब्याज बाकी रकम पर प्रतिदिन एक लाख रुपए लग रहा है. इसी की वजह से परेशान होकर अक्षय 26 जुलाई को सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़कर कहीं चला गया. घर से जाने के बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. 

पीड़ित राजकुमार गाबा ने पुलिस को बताया कि सट्टेबाज अक्षय को लगातार फोन करके धमकी दे रहे थे. सट्टेबाज एक दिन में 500 से ज्यादा धमकी भरे फोन करके परेशान कर रहे थे. इसी से परेशान होकर अक्षय सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया. 

सट्टेबाजों के चंगुल में कारोबारियों के संतान

थक हारकर धागा व्यापारी पानीपत के पूर्व मेयर और पानीपत के व्यापारियों को लेकर चांदनी बाग पुलिस स्टेशन पहुंचे और सट्टेबाजों के खिलाफ शिकायत कराई. शिकायत में धागा व्यापारी ने यह भी कहा कि पानीपत के अधिकतर व्यापारियों के बेटे ही व्यापार संभाल रहे हैं. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई की ऐसे सट्टेबाजों पर पुलिस लगाम लगाए और व्यापारियों के बच्चों को उनके चंगुल से आजाद कराए. सभी व्यापारियों के घर इन सट्टेबाजों ने बर्बाद कर दिए हैं. 

अक्षय के पिता ने पुलिस को जानकारी दी कि अक्षय घर से जाने से पहले अपने सुसाइड नोट में शहर के पांच सट्टेबाजों के नाम लिख कर गया है, जो उसको लगातार पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं. 

शाम के समय घर लौटा कारोबारी का बेटा

पानीपत के चांदनी बाग थाने के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि शाम के समय उनका बेटा जो घर छोड़कर चला गया था वह घर वापस आ गया है. अब पुलिस उनके बेटे अक्षय गाबा का बयान दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. 

(राजेश यादव की रिपोर्ट)

गुरुग्राम में गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी, दो ​गिरफ्तार, अब आरोपियों को रिमांड पर पुलिस करेगी ये काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *