Pandit Pradeep Mishra Katha in Sehore Crowd Gathered MP Police Jawan Deployed on Spot ann
Pandit Pradeep Mishra News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार (7 फरवरी) से आस्था के महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की 7 से 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा होगी. आयोजन में शामिल होने के लिए देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा. आयोजन के लिए यहां चार लाख स्क्वायर फीट में पांच डोम बनाए गए हैं, जो बुधवार की रात में ही फुल हो गए थे.
बताया जा रहा है कि सात दिवसीय आयोजन में यहां प्रतिदिन दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. पिछली कथा से सीख लेते हुए इस बार प्रशासन खासा अलर्ट है. भारी भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर कथा स्थल के आसपास ट्रैफिक को ही डायवर्ट कर दिया गया है. इस बार जिला प्रशासन, विठलेश सेवा समिति, समाजसेवियों के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रवासी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग में जुटे हैं.
12 सौ से अधिक जवानों की तैनाती
शिवमहापुराण समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्ट किया गया है. 12 सौ से अधिक पुलिस के जवान दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी एक दर्जन से अधिक विभागों के आला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. कथा के एक दिन पहले विठलेश सेवा समिति की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारे क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है, देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण हम विश्व में प्रसिद्ध हो गए हैं.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कुबेरेश्वरधाम में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचते हैं, जिससे यहां पर रोजगार के कई अवसर पैदा हुए है और पूरा देश शिवमय हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्रवासी यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. इसलिए हम सभी के सहयोग से इस तरह के भव्य आयोजन करते हुए आ रहे है.
आज से कार्यक्रम का श्री गणेश
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आज से भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में रुद्राक्ष महोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया जाएगा. इसमें सुबह से रुद्राक्ष बनाने का सिलसिला जारी है. दोपहर में एक बजे से शाम चार बजे तक कथा और रात्रि में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बार रुद्राक्ष महोत्सव में एक करोड़ से अधिक रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Pragya Singh Thakur: ‘प्रज्ञा ठाकुर माफी मांगें’, सांसद ने लगाए आरोप तो भड़के BJP के विधायक, क्या है पूरा मामला?