Fashion

Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham to youth no reels in Mahakumbh said about Hindi nation ANN


Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय और राधाकृष्ण महाराज के साथ गुरुवार शाम को राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और प्रभु श्रीनाथजी की संध्या आरती में हिस्सा लिया और दर्शन किया. इसके बाद बाद सभी महाप्रभुजी की बैठक पहुंचे, जहां मंदिर परंपरा अनुसार बैठक में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंटकर उनका स्वागतकिया.

‘जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये’

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अल्पकाल में श्रीजी के दर्शन पुनः कर बहुत आनंद आया और श्रीजी से यही प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाये. उन्होंने कहा कि 144 वर्ष बाद यह महाकुंभ हो रहा है और सभी हिन्दू सनातनियों को वहां स्नान करने जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं से यही निवेदन है कि जो भी कुंभ जाये रील के लिए नहीं जाकर रियल के लिए जाएं. 

बागेश्वर बाबा ने कहा कि यह प्राचीन परम्पराओं का विषय है और आस्था का विषय है. देश के युवाओं को सेलेब्रिटीज के साथ सेल्फी के चक्कर में नहीं पड़कर खुद को इतना सक्षम बनाने की सोच होनी चाहिए कि लोग उनकी सेल्फी लें. दर्शन के बाद धीरेंद्र शास्त्री और इंद्रेश उपाध्याय, राधाकृष्णजी महाराज के साथ 120 फीट रोड स्थित पार्किंग में चल रहे श्रीगिराधरलालजी आनंद उत्सव में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए.

इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया और चार थानों की पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. 

(दिनेश श्रोतिया)

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में बदल गया मौसम, जयपुर में तेज बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *