Sports

Panch Kriti: स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज को जागरूक करेगी फिल्म ‘पंचकृति’



केंद्र सरकार स्‍वच्‍छ भारत और बेटी बचाओ जैसे मुद्दों को लिए काफी गंभीर है. इसके लिए कई योजनाएं भी चल रही हैं. बॉलीवुड भी इस जिम्‍मेदारी को समझते हुए समय-समय पर इन मुद्दों को उठाता रहता है. ऐसी ही एक फिल्‍म है ‘पंचकृति’. पंचकृति- फाइव एलिमेंट्स में पिरोई गई पांचों कहानियां पर्यावरण, लैंगिक समानता, आध्यात्मिकता पर बहुत कुछ कहने का प्रयत्न करती है. सरकार के द्वारा चलाए गए कई महत्वपूर्ण अभियान जैसे स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर भी यह जागरूकता पैदा करती है.

पंचकृति का निर्देशन संजॉय भार्गव ने किया है, जबकि निर्माता हरिप्रिया भार्गव और संजॉय भार्गव हैं. फिल्‍म का निर्माण यूबोन विजन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत किया गया है. थिएटर में जाकर फिल्म देखने पर और लकी ड्रा के जरिए कई भाग्यशाली दर्शक आकर्षक इनाम जीत सकते हैं. यह जल्‍द ही सिनेमाहॉल में रिलीज होगी.

फिल्म की निर्माता हरिप्रिया भार्गव कहती हैं, “कोविड और लॉकडाउन की वजह से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को अपने कई सपनों और इच्छाओं को दरकिनार करना पड़ा. हम उम्मीद करते हैं कि इस पहल के द्वारा कुछ लोग उन चीजों को अपने हाथों में देख सकेंगे जो वे कब से खरीदना चाहते थे. इस लकी ड्रॉ के द्वारा किसी का नए स्मार्टफोन खरीदने का सपना पूरा होगा तो कोई अपने घर में होम थिएटर सिस्टम होने का सपना सपना साकार कर पायेगा. पिछले दो सालों में थिएटर जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है. बहुत कम फिल्में चली हैं. हर शुक्रवार फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को यह डर सताता है कि लोग सिनेमाघरों में बड़ी तादाद में आएंगे या नहीं. पंचकृति के निर्माताओं का मानना है कि दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए कुछ ख़ास कदम उठाने की जरूरत है”.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *