Fashion

Pali Cannibal Dies In Jodhpur Mahatma Gandhi Hospital Who Ate Woman Flesh Rajasthan Ann


Pali News: राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसका चेहरा नोच नोचकर खाने वाले नरभक्षी युवक की मंगलवार सुबह जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आदमखोर युवक 27 मई से जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती था. डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी बीमारी का खुलासा होगा. 

वहीं पाली पुलिस की टीम मुंबई में उसके घर वालों को पता लगाने के लिए गई है. महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ राजश्री बेरवा ने बताया कि उसे आइसोलेट रखा गया था. इलाज के दौरान पानी और रोशनी देखकर युवक हिंसक हो रहा था. इस आदमखोर युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रभात कमरिया ने बताया कि मरीज कि सुबह आठ बजे के करीब मौत हो गई. उसकी किडनी और अन्य ऑर्गन डैमेज हो गए थे. उसे रेबीज के इन्फेक्शंस की भी संभावना थी. अब मृतक का पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद ऑटोप्सी और अन्य सैंपल नेशनल लेबोरेट्रीज में भेजे जाएंगे. इससे उसकी बीमारी और मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

महिला का खाया था मांस
बता दें पाली जिले के सेंधड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सरधना गांव में 26 मई की सुबह 60 साल की शांतिदेवी बकरियां चरा रही थी. उसी दौरान इस आदमखोर युवक ने महिला पर हमला कर दिया और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी. उसके बाद आदमखोर युवक महिला का चेहरा नोच नोचकर खा रहा था. उस समय गांव के ही कुछ युवक वहां बकरियां चरा रहे थे. उन्होंने आदमखोर युवक को महिला का मांस खाते देखा. इसके बाद उन युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर आदमखोर को पकड़वाया था

आरोपी के परिजनों का कोई सुराग नहीं
आदमखोर युवक ने पुलिस सहित 10 अन्य लोगों को भी काट लिया था. उन सभी लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए. आदमखोर युवक की जेब में मिले आधार कार्ड पर उसका नाम सुरेंद्र ठाकुर लिखा हुआ था. उसके पास मुंबई फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन का एक कार्ड भी मिला था. ऐसे में पुलिस की एक टीम मुंबई में है, लेकिन अभी तक आरोपी के परिजनों का कोई सुराग नहीं लगा है.

बुजुर्ग महिला शांति देवी के बेटे ने सेन्दड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने रिपोर्ट में बताया था कि 26 मई सुबह करीब 8 बजे उसकी मां शांति देवी घर से बकरियां चराने निकली थीं. इसी दौरान आदमखोर युवक ने मेरी मां पर  हमला कर दिया और उनकी जान ले ली.

PM Modi Rajasthan Visit: अजमेर जनसभा से पहले पुष्कर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रह्माजी के मंदिर में करेंगे दर्शन, ये है पूरा कार्यक्रम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *