Health

Pakistani Tv Serial Tere Bin Trend On Twitter For New Promo Viral Of Wahaj Ali And Yumna Zaidi Fans Called Marital Rape


ट्विटर पर ट्रेंड हुआ पाकिस्तानी टीवी सीरियल का नाम, जानें 'तेरे बिन' का नया प्रोमो देख फैंस ने क्यों कहा 'शर्म करो'

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ पाकिस्तानी टीवी सीरियल तेरे बिन

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर विदेशी सीरियल और शो की चर्चा होती रहती है. लेकिन हाल ही में ट्विटर पर पाकिस्तानी सीरियल का नाम ट्रेंड हो रहा है, जिसमें लिखा गया है ‘शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स’ (Shame On Tere Bin Makers). इस पर फैंस ट्वीट शेयर करते हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते लोग इस ट्रैंड के बारे में जानना चाह रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्यों ट्रेंड हो रहा है पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘तेरे बिन’.

पाकिस्तानी टीवी सीरियल तेरे बिन मुरतसिम और मीरब की कहानी है, जिनकी शादी जबरदस्ती हो जाती है. जबकि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो जाता है पर अपना प्यार बयां नहीं कर पाते.

इस अहम किरदार में एक्टर वहज अली और सुमना शेख को काफी पसंद किया गया. वहीं पाकिस्तानी ही नहीं कई विदेशी लोगों को यह सीरियल पसंद है. यह सीरियल भारत में भी काफी चर्चा में रहता है. 

दरअसल, इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मीरब रोते हुए सहमी बेड के पास बैठी नजर आ रही है. वहीं इस सीन को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि मीरब के साथ घरेलू हिंसा हुई है.

प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, मीरब को देखकर मेरा दिल टूट गया है. उसके साथ पति का ऐसा करना वह डिजर्व नहीं करती. शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स.

इसके अलावा दूसरे यूजर ने दिल टूटने की इमोजी शेयर की है और मेकर्स को ट्रैक में बदलाव करने की बात कही है. 

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *