Pakistani Tv Serial Tere Bin Trend On Twitter For New Promo Viral Of Wahaj Ali And Yumna Zaidi Fans Called Marital Rape
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर अक्सर विदेशी सीरियल और शो की चर्चा होती रहती है. लेकिन हाल ही में ट्विटर पर पाकिस्तानी सीरियल का नाम ट्रेंड हो रहा है, जिसमें लिखा गया है ‘शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स’ (Shame On Tere Bin Makers). इस पर फैंस ट्वीट शेयर करते हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते लोग इस ट्रैंड के बारे में जानना चाह रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्यों ट्रेंड हो रहा है पाकिस्तानी टीवी सीरियल ‘तेरे बिन’.
पाकिस्तानी टीवी सीरियल तेरे बिन मुरतसिम और मीरब की कहानी है, जिनकी शादी जबरदस्ती हो जाती है. जबकि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो जाता है पर अपना प्यार बयां नहीं कर पाते.
इस अहम किरदार में एक्टर वहज अली और सुमना शेख को काफी पसंद किया गया. वहीं पाकिस्तानी ही नहीं कई विदेशी लोगों को यह सीरियल पसंद है. यह सीरियल भारत में भी काफी चर्चा में रहता है.
Everyone sees her temper, her impulsiveness bt no one even acknowledges how her life turned hell with everything & now this.
SHAME ON TERE BIN MAKERS https://t.co/6o8psMZdJw
— Parboni Nawar (@ParboniN) May 21, 2023
दरअसल, इसी बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें मीरब रोते हुए सहमी बेड के पास बैठी नजर आ रही है. वहीं इस सीन को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि मीरब के साथ घरेलू हिंसा हुई है.
Watching TB will be the worst experience for millions of girls who got triggered by this promo.
SHAME ON TERE BIN MAKERS
— Nikita (@Nikita288227132) May 21, 2023
प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा, मीरब को देखकर मेरा दिल टूट गया है. उसके साथ पति का ऐसा करना वह डिजर्व नहीं करती. शेम ऑन तेरे बिन मेकर्स.
It doesnt take much to put two and two together! Murtasim was only shown overly nice and good in the start cuz nooran knew he would need sympathy by the end of the show so we and meerun would forgive him in the end.
SHAME ON TERE BIN MAKERS
— Syra Fayyaz (@FayyazSyra) May 21, 2023
इसके अलावा दूसरे यूजर ने दिल टूटने की इमोजी शेयर की है और मेकर्स को ट्रैक में बदलाव करने की बात कही है.
Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई