Sports

Pakistani Seema Haider Sachin Meena Case Mumbai Police Get Threat Call Of 26/11 Attack – सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजो, वरना 26/11 जैसा होगा हमला: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया कॉल


सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजो, वरना 26/11 जैसा होगा हमला: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया कॉल

सीमा हैदर और सचिन मीणा फिलहाल जमानत पर हैं.

मुंबई:

पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर इन सुर्खियों में बनी हुई है. सीमा अपने प्रेमी सचिन के लिए मई में अपने चार बच्चों के साथ बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत आई. इसके बाद से वह अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर रह रही है. इस लव स्टोरी पर भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में बहस चल रही है. इस बीच सीमा हैदर को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी की कॉल आई है. कंट्रोल रूम में फोन करके एक व्यक्ति ने कहा कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं आई, तो भारत बर्बाद हो जाएगा. भारत में 26/11 जैसा हमला दोबारा होगा. फिलहाल इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने उर्दू में बात की. उसने कहा, ”अगर सीमा हैदर वापस नहीं आई, तो भारत को तबाह कर दिया जाएगा.” फोन करने वाले ने कहा कि अगर हमला हुआ, तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार की होगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को मिली धमकी भरी कॉल का पता लगाया जा रहा है.

इससे पहले 11 जुलाई को बलूचिस्तान से आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी करके भारत को धमकी दी थी. एक हथियारबंद आतंकी सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की बात कह रहा था. आतंकी धमकी देता है कि अगर सीमा और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान को नहीं सौंपा गया, तो इसका अंजाम पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं और दूसरे गैर मुस्लिमों को भुगतना होगा.

सीमा का दावा है कि पबजी गेम के जरिए उसका संपर्क नोएडा में रहने वाले सचिन से हुआ. करोना काल के दौरान दोनों में प्यार हुआ. दोनों नेपाल एक हफ्ते साथ रहे. सीमा का दावा है कि यहीं सचिन ने उसकी मांग भरी थी. इसके बाद दोनों ने भारत में साथ रहने का फैसला किया. भारत आने का रास्ता आसान नहीं था. इसलिए सीमा ने नेपाल के जरिए भारत में एंट्री करने का प्लान बनाया. सचिन ने उसे पूरा रूट समझाया था. 

तय समय पर सीमा अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची. वहां से बस के जरिए भारत आई और नोएडा में सचिन से शादी के बाद वहां 50 दिन रही. राज खुला तो सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, दोनों जमानत पर हैं. कोर्ट मैरिज करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-

“भारत में मर जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं लौटूंगी”: प्रेमी सचिन को छोड़ने के सवाल पर बोलीं सीमा हैदर

“अब मैं भारतीय हूं…” : जमानत मिलने के बाद पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर ने NDTV से कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *