News

Pakistani Ex Minister chudhary fawad hussain now praised-congress-rahul-gandhi


Lok Sabha Elections 2024 Latest News: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी के नेता चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर भारतीय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर टिप्पणी की है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की तारीफ करके सुर्खियों में रहे फवाद ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सहानुभूति दिखाई है. उन्होंने केजरीवाल के एक फोटो पर रिप्लाई करते हुए एक्स पर लिखा, “शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें. #MorePower #IndiaElection2024.”

फवाद के इस पोस्ट के बाद अरविंद केजरीवाल ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को संभालिए” केजरीवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, “भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

पहले की थी राहुल गांधी की तारीफ

बता दें कि फवाद चौधरी ने इसी महीने राहुल गांधी की दो बार तारीफ की थी. उनकी ओर से की गई तारीफ के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था. फवाद हुसैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “राहुल गांधी में अपने परदादा जवाहरलाल की तरह एक समाजवादी भावना है, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाकिस्तान की समस्याएं एक जैसी हैं. राहुल साहब ने अपने आखिरी भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवार भारत के 70% हिस्से के मालिक हैं. धन तो पाकिस्तान में है, जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक धन का 75% हिस्सा है.. धन का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है.” इस पोस्ट से पहले भी फवाद कई बार राहुल गांधी की तारीफ कर चुके थे.

अक्सर भारत के विरोध में बोलते रहे हैं फवाद

इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी अक्सर भारत विरोधी भाषण देते रहे हैं. जब भारत के चंद्रयाण 3 ने कामयाबी हासिल की थी तब तारीफ करने की जगह फवाद ने इस पर तंज कसा था. इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहते फवाद ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसकी आलोचना भी हुई थी.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *