Pakistani Bride Javeria Khanum Came Kolkata To Marry Sameer Khan Menu For Marriage
Pakistani Bride Javeria Khanam: प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई जावेरिया खानम की शादी जनवरी 2024 में भारतीय दुल्हे समीर खान से होने वाली है. कराची की रहने वाली जावेरिया की शादी कलकत्ता के समीर खान से होने के बाद वो भारत की बहु बन जाएंगी. पश्चिम बंगाल की राजधानी में दोनों की शादी को लेकर तैयारियां चल रही हैं. शादी में मेहमानों की आव-भगत के लिए मेन्यू भी तैयार हो गया है.
मेन्य के मुताबिक शादी के जश्न के दौरान बंगाली गोलगप्पे और कोलकाता बिरयानी को अहम जगह दी गई है. समीर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अभी हम अपने परिवार और अहम दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं उसके बाद मैं उसको उन जगहों पर लेकर जाऊंगा जहां पर मैं अक्सर जाया करता हूं. कलकत्ता का स्ट्रीट फूड बहुत ही ज्यादा फेमस है.’
‘लोगों का प्यार देखकर अभीभूत हूं’
समीर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘पहले मैं हल्का डर रहा था कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे लेकिन मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. चाहे वह हमारे मुहल्ले के लोग हों, देश के लोग हों या फिर कोई और हो, लोग हमें बहुत प्यार दे रहे हैं. वो (जावेरिया) भी यह सब देखकर बहुत खुश है. हमारे पास सैकड़ों लोगों के फोन कॉल आ रहे हैं. वह हमारे उज्जवल भविष्य के लिए हमें बहुत शुभकामनाएं दे रहे हैं.’
जावेरिया का क्या कहना है?
जावेरिया खानम ने पीटीआई से बातचीत में कहा, लोग हमें बहुत प्यार दे रहे हैं. हमारी शादी 6 जनवरी को होगी, हम सब बहुत खुश हैं कि ऐसा हो पाया क्योंकि हम बीते 5 सालों से एक दूसरे के परिवार की रजामंदी से वीजा लेने का प्रयास कर रहे थे लेकिन हमें वीजा नहीं मिल पा रहा था. दो बार हमारी रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई लेकिन आखिरकार तीसरी बार में हमें वीजा मिल ही गया और अब हम शादी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitin Gadkari In Parliament: संसद में ऐसा क्या हुआ कि नितिन गडकरी को कहना पड़ा सॉरी, जानें