Pakistan Youngest YouTuber Shiraz Shares Last Vlog Gets Emotional Says Aaj Se Vlog Nahi Banaunga Watch – पाकिस्तान के सबसे छोटे यूट्यूबर शिराज ने शेयर किया अपना आखिरी व्लॉग, इमोशनल हो बोला
पाकिस्तान के सबसे छोटे यूट्यूबर मोहम्मद शिराज (Pakistan youngest YouTuber Mohammad Shiraz) ने 15 मई को अपना “आखिरी व्लॉग” शेयर किया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को भावनात्मक रूप से अलविदा कहा. यूट्यूब पर पोस्ट किए गए 11 मिनट के वीडियो में शिराज ने बताया कि उनके पिता चाहते हैं कि वह फिलहाल व्लॉगिंग के बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएं.
यह भी पढ़ें
अपनी छोटी बहन मुस्कान के साथ दर्शकों का अभिवादन करने के बाद, शिराज ने कहा, “मैं आज से व्लॉग नहीं बनाऊंगा. मेरे अब्बू ने बोला है आप कुछ दिन पढ़ाई करो और वीडियो नहीं बनाओ. लेकिन, मुझे व्लॉग बनाने का बहुत शौक है. इसलिए, आज मेरा आखिरी व्लॉग है. मैं क्या करूं (मैं अब से व्लॉग नहीं बनाऊंगा. मेरे पिता ने मुझे पढ़ाई करने और फिलहाल वीडियो न बनाने के लिए कहा है. मुझे व्लॉग बनाना पसंद है. लेकिन, यह मेरा आखिरी व्लॉग है. मुझे क्या करना चाहिए?).”
इसके तुरंत बाद, उन्होंने मुस्कान के साथ अपने गांव की सैर की और दर्शकों को एक छोटी सी जलधारा दिखाई जो उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है. शिराज ने एक ऐसे शख्स से भी मुलाकात की जो टोकरियां बनाते देखा गया था, और उससे कहा कि वह अब कुछ समय के लिए वीडियो पोस्ट नहीं करेगा. वजह पूछे जाने पर, शिराज ने कारण बताया, लेकिन उस शख्स ने जोर देकर कहा कि उसे व्लॉग बनाने के लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए.
इसके बाद परेशान शिराज ने अपने फैंस को इतने प्यार के लिए धन्यवाद दिया और उनसे अपने पिता से अनुरोध करने को कहा कि वे उन्हें व्लॉग बनाने की अनुमति दें. यूट्यूब पर पोस्ट किए गए शिराज के वीडियो का कैप्शन में लिखा है, “मेरा आखिरी व्लॉग. भावनात्मक अलविदा.”
देखें Video:
‘शिराज़ी विलेज व्लॉग्स’ (Shirazi Village Vlogs) उनके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम है जिसमें वह ऐसे वीडियो पोस्ट करते हैं जो उनके पारिवारिक जीवन और दैनिक अनुभवों को दिखाते हैं. शिराज के यूट्यूब पर 1.56 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये Video भी देखें: