News

Pakistan Terrorist Video Of Conversation With Rajouri People Amid Encounter In Jammu Kashmir Goes Viral


Pakistani Terrorist Video: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ के बीच एक पाकिस्तानी आतंकी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए और कथित तौर पर खाना मांगते हुए देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों ने आतंकी का वीडियो जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपलोड किया है.

बता दें कि राजौरी एनकाउंटर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष आतंकवादी मारा गया है और इसमें के चार जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी का नाम क्वारी बताया गया है. वीडियो में पांच लोग दिख रहे हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. उनमें से एक शख्स को आतंकी क्वारी के रूप में बताया गया है.

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा अधिकारियों की ओर से जारी वीडियो में आतंकी राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा रहा है.

(बाएं में खड़ा शख्स आतंकी बताया जा रहा है)

बुधवार को शुरू हुआ था आतंकियों के साथ शुरू हुआ था एनकाउंटर 

बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में विशेष बलों के दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हो गए. धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में रात भर के विराम के बाद गुरुवार सुबह गोलीबारी फिर से शुरू हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि रात भर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर दी गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकी घने जंगली इलाके की ओर न भाग सकें.

कौन था मारा गया पाकिस्तानी आतंकी?

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसे पाकिस्तान और अफगान मोर्चे पर प्रशिक्षित किया गया था. वह लश्कर-ए-तैयबा का एक उच्च रैंक का आतंकी था.’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी पिछले एक साल से अपने समूह के साथ राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सक्रिय था. उन्होंने यह भी बताया कि मारा गया आतंकी डांगरी और कंडी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है.

प्रवक्ता ने कहा कि क्वारी को क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए भेजा गया था और वह ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) बनाने में माहिर था. इस साल जनवरी में डांगरी में हुए हमले में सात लोग मारे गए थे.

(इनपुट भाषा से भी)

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी का 96 साल की उम्र में निधन, जानें उनके बारे में





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *