Sports

Pakistan Seema Haider Lover Sachin Meena Questioned By UP ATS For Violating India Immigration Laws – सीमा हैदर और सचिन से UP ATS ने की पूछताछ, पासपोर्ट-मोबाइल जांच के लिए भेजा



नई दिल्ली:

पाकिस्तान से बिना वीजा के अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा पर जासूसी का शक है. यूपी एटीएस ने दोनों को सोमवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता को यूपी एटीएस ने घर जाने दिया. सूत्रों के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं. उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है. इससे पहले सीमा हैदर ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है. अब इसी सिलसिले में एटीएस ने दोनों से पूछताछ की है.

यह भी पढ़ें

सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस ने पहले सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता से अलग-अलग पूछताछ की. फिर सीमा और सचिन को एक साथ बैठकर पूछताछ की गई. इस दौरान उनसे पाकिस्तान से भारत आने को लेकर जानकारी मांगी गई. मोबाइल और पासपोर्ट से संबंधित सवाल भी पूछे गए.

सीमा हैदर और सचिन के घर सुरक्षा बढ़ाई

सीमा हैदर का पासपोर्ट जांच के लिए भेजा गया है. उसकी मोबाइल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है. इस बीच नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

पबजी खेलते हुए हो गया था अफेयर

सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई. उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं. सचिन किराने की दुकान चलाता है. 

4 जुलाई को किया गया था गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार कर था. इसके साथ ही सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज था. हालांकि इन दोनों को बाद में छोड़ दिया था और अब फिर से यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

ये भी पढ़ें:-

“अब मैं भारतीय हूं…” : जमानत मिलने के बाद पाकिस्‍तानी महिला सीमा हैदर ने NDTV से कहा

सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजो, वरना 26/11 जैसा होगा हमला: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया कॉल

“भारत में मर जाऊंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं लौटूंगी”: प्रेमी सचिन को छोड़ने के सवाल पर बोलीं सीमा हैदर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *