News

Pakistan : Imran Khans Close Aide Former Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi Arrested – पाकिस्‍तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार, इमरान खान के हैं करीबी



खान लंबे समय से दावा कर रहे हैं कि उनके पास ‘विदेशी साजिश’ के सबूत हैं जिसके तहत उन्हें पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटाया गया. 

पीटीआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करके कहा, ‘‘पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को फिर से गैर कानूनी तरीके से गिफ्तार किया गया है.”

गोपनीय कूटनीतिक दस्तावेज का मामला जब सामने आया तब कुरैशी विदेश मंत्री के पद पर आसीन थे. 

कथित ‘सिफर’ (गोपनीय कूटनीतिक केबल) में दक्षिण और पश्चिमी एशियाई मामलों के सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री डोनाल्ड लु और पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान की पिछले साल हुई बातचीत सहित अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक का ब्योरा है. 

पीटीआई के महासचिव उमर अयूब ने कुरैशी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके नेता को संवाददाता सम्मेलन के बाद घर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. 

अयूब ने कहा, ‘‘उम्मीद थी कि फासीवादी पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) के जाने के साथ अराजक शासन का खत्मा होगा, लेकिन ऐसा लगता है कि कार्यवाहक सरकार पूर्ववर्ती फासीवादी सरकार का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती है.”

इससे पहले कुरैशी ने पार्टी में टूट की खबरों का खंडन किया था और समय से चुनाव की मांग की थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हाल में उन्होंने दूसरे देशों के राजदूत से मुलाकात की है. 

कुरैशी को 11 मई और छह जून को भी गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें :

* पाकिस्तान के कार्यवाहक PM काकड़ ने अमेरिका को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव’ का दिया आश्वासन

* “राजनीतिक रुख से ..”, शाहिद अफरीदी ने PCB द्वारा जारी किए गए Video पर किया रिएक्ट

* पाकिस्तान कार्यवाहक पीएम ने आतंकी यासीन मलिक की पत्नी को कैबिनेट में किया शामिल : रिपोर्ट

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *