Pakistan Defence expert and BTTN professor appeal world powers to stop India to increase Missile Power | Pakistan on India’s Missile Power: भारत की मिसाइलें देख पसीना-पसीना पाकिस्तानी, दुनिया से कहा
Pakistan on India’s Missile Power: भारत की लगातार बढ़ती मिसाइल ताकत पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ाने वाली साबित हो रही है. एक अखबार के आर्टिकल से यह बात साफ हुई है. इस आर्टिकल से पता चलता है कि रक्षा विभाग में भारत की ताकत और उसके आत्मनिर्भर होने से पाकिस्तान कितना परेशान है.
पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में यह आर्टिकल डिफेंस एक्सपर्ट और बलूचिस्तान थिंक टैंक नेटवर्क (BTTN) के प्रोफेसर डॉ. जफर खान का है. BTTN डिफेंस से लेकर डेवलपमेंट तक कई विभागों पर रिसर्च करता है और पाकिस्तान सरकार की नीतियों में इन रिसर्च का असर दिखता है.
क्या लिखा है लेख में?
इस लेख में प्रोफेसर जफर खान ने डिफेंस सेक्टर में भारत की तरक्की को पाकिस्तान और चीन समेत वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. उन्होंने भारत की अलग-अलग मिसाइलों की मारक क्षमता का उल्लेख करते हुए लिखा है कि भारत अपनी मिसाइल ताकत में लगातार बढ़ोतरी प्रतिष्ठा, शक्ति प्रदर्शन, प्रभुत्व को बढ़ाने और युद्ध को जीतने के इरादे से कर रहा है. जफर खान इस मामले में दुनिया के बड़े देशों से भारत को रोकने की अपील करते हुए भी नजर आए हैं.
‘खूब मिसाइल बना रहा, अपडेट भी कर रहा’
डॉक्टर जफर खान ने लिखा है, ‘भारत डिफेंस सेक्टर में अपनी सभी तरह की ताकतों का आधुनिकीकरण कर रहा है. बैलिस्टिक मिसाइल, एक ही मिसाइल से कई परमाणु बम गिराने की ताकत (MIRVs), K सीरीज सबमरीन से दागे जाने वाली मिसाइल को भारत में बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. इन्हें लगातार अपडेट भी किया जा रहा है. वे ब्रह्मोस मिसाइल को सुपरसोनिक से हाइपरसोनिक बना रहे हैं. उसकी रेंज भी 1500 किमी करने की योजना है. S400 मिसाइल डिफेंस को उन्नत किया जा रहा है. 15 हजार किमी तक मार करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल को बनाने पर काम हो रहा है. ऐसे में भारत की मिसाइलें आने वाले वक्त में पूरे चीन के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों तक पहुंच सकेंगी.
‘पाकिस्तान के साथ-साथ वैश्विक शांति को भी खतरा’
डॉक्टर जावेद ने लिखा कि भारत परमाणु बमों की संख्या तो बढ़ा ही रहा है, साथ ही इन्हें दागने के लिए वारहेड की संख्या में भी इजाफा कर रहा है. भारत की नई अग्नि श्रेणी की मिसाइल की रेंज 10 हजार किमी तक हो गई है. भारत की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान की सुरक्षा को बड़ा खतरा है. इसके साथ ही वैश्विक सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में वैश्विक ताकतों को भारत की बढ़ती मिसाइल ताकत पर संज्ञान लेने की जरूरत है.
लेख का क्या है मतलब?
पाकिस्तान अपनी खराब अर्थव्यवस्था और अपने ही बुने आतंकवाद के जाल में फंसा हुआ है. डिफेंस में वह उस तरह से तरक्की नहीं कर पा रहा, जो एक वक्त पहले तक पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत थी. वहीं, भारत इस विभाग में लगातार ताकत बढ़ा रहा है. पाकिस्तान की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह किसी तरह भारत की रक्षा योजनाओं को रोक सके. वह या तो संयुक्त राष्ट्र संघ में गिड़गिड़ाता है या दूसरे देशों से हस्तक्षेप की मांग करता है. जब इन तरीकों में भी वह कामयाब नहीं हुआ तो उसकी कोशिश है कि इस तरह के लेखों से भारत विरोधी माहौल तैयार किया जा सके.