Sports

PAKISTAN: 17 केस दर्ज, 264 गिरफ्तार, PM शहबाज के आदेश के बाद इमरान समर्थकों पर कसा शिकंजा – Pakistan Imran Khan’s supporters clamped down on PM Shahbaz order ntc


पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने बहुत हंगामा मचाया था. इस प्रदर्शन में कई लोगों की जान चली गई. इसके बाद पीटीआई समर्थकों पर शहबाज शरीफ ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते दिन शनिवार को ही पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था कि इमरान खान नियाजी और उनकी भीड़ किसी आतंकवादी या राज्य विरोधी समूह से कम नहीं है. इस तरह के कृत्य पर उन सभी लोगों को उचित सजा जरूर दी जाएगी, जो इस मुहिम का हिस्सा थे. 

पीटीआई प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तान के पंजाब सरकार ने कार्रवाई की है. इस एक्शन में अब तक कम से कम 264 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 78 लोगों को GHQ रावलपिंडी हमला मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

17 केस दर्ज, 78 गिरफ्तार

पंजाब सरकार ने सबूतों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का पता लगाया. अब सरकार दंगाइयों के खिलाफ 17 मामले दर्ज करेगी. केस नंबर 708 आरए बाजार पुलिस स्टेशन जीएचक्यू हमले के मामले की संख्या पर है जिसके तहत अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

PM ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को पंजाब सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह जिन्ना हाउस या कोर कमांडर हाउस में आग लगाने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार करे. 

प्रधानमंत्री शरीफ ने इमरान के समर्थकों पर बोला हमला

बीते दिन पीएम शरीफ बोले, ‘इमरान खान नियाजी और उनकी भीड़ किसी आतंकवादी या राज्य विरोधी समूह से कम नहीं है. इस तरह के कृत्य पर उन सभी लोगों को उचित सजा जरूर दी जाएगी, जो इस मुहिम का हिस्सा थे.’ शहबाज शरीफ ने बताया कि कानून उन सबको अपनी गिरफ्त में ले लेगा और उन्हें कानून और संविधान के मुताबिक सजा दी जाएगी. ये आतंकवादी भीड़ उन अधिकारियों के स्मारकों, आवासों, कार्यालयों और शिविरों पर हमला करती है, जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और सब कुछ कुर्बान कर दिया.

मिसाल कायम करें

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा था, कानून उन तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा ताकि एक मिसाल कायम की जा सके. जो लोग मातृभूमि और दुश्मनों को हराने के लिए लगातार अपनी जान जोखिम में डालने वाले संस्थानों के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. पीएम बोले 1965 के युद्ध के संदर्भ में हो या आतंकी घटनाओं के संदर्भ में, पाकिस्तान ने 80,000 लोगों की कुर्बानी देखी है. इस स्थिति को संभालने का कोई और तरीका नहीं होना चाहिए क्योंकि यह ‘करो या मरो’ का मामला है.

शहबाज शरीफ ने बताया था कि कानून उन सबको अपनी गिरफ्त में ले लेगा और उन्हें कानून और संविधान के मुताबिक सजा दी जाएगी. ये आतंकवादी भीड़ उन अधिकारियों के स्मारकों, आवासों, कार्यालयों और शिविरों पर हमला करती है, जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और सब कुछ कुर्बान कर दिया.

इमरान की गिरफ्तारी के बाद सुलग उठा था पाकिस्तान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को बुधवार को अर्धसैनिक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे और बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे. इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद उपद्रवियों ने पंजाब प्रांत में 14 राज्यभवनों/प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के अलावा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के 80 से अधिक वाहनों को आग लगा दी और क्षतिग्रस्त कर दिया.

इन तमाम उपद्रवियों में से ज्यादातर इमरान खान की पीटीआई के सदस्य हैं. इन्होंने इमरान खान की गिरफ्तारी पर अपना गुस्सा निकालने के लिए लाहौर में जिन्ना हाउस वाले कोर कमांडर हाउस को आग लगा दी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *