Pahalgam Terror Attack Swami Avimukteshwaranand says Politician Should Watch that Terrorism Has Religion
Pahalgam Terror Attack Reaction: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जो नरसंहार किया, उसको लेकर पूरे देश में उबाल है साथ ही दुनिया ने इस हमले की निंदा की है. मामले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जो नेता कहते हैं कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता, वो एक बार पहलगाम की घटना को देख लें. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का धर्म होता है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, “ये कोई मामूली घटना नहीं है. ये नेता लोग कहते हैं रहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इस घटना ने प्रमाणित कर दिया है… नेता अब बोलने से पहले सोचें और जान लें ये धर्म होता है आतंकवाद का. इसीलिए वो लोगों का धर्म पूछ रहे थे. किसी धर्मविशेष का होने के कारण उनको मार दिया गया. जिन्होंने जान बचाने के लिए कहा कि हम इस धर्म के नहीं हैं, उनके कपड़े उतरवाकर उनका खतना देखा फिर गोली मारी. ये तो सिद्ध हो गया कि आतंकवाद का धर्म होता है.”
‘सरकार ने किए बड़े-बड़े दावे’
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “आपने बड़े-बड़े दावे किए थे. आपके आश्वासन पर ये लोग कश्मीर घूमने गए थे. आपको भी विचार करने की जरूरत है कि आप कहां चूक रहे हैं. जो लोग वहां के लोगों को रोजगार देने के लिए गए हैं, उनके साथ इस तरह की नृशंस घटना करना, ये राक्षस के अलावा कोई नहीं कर सकता. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. अब आप अपने आप को कितना भी बड़ा वीर बताते रहें. आखिर इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं, आपका प्रशासन कहां जाता है.”
‘हिंदुओं अपने पराक्रम को पहचानो’
शंकराचार्य ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा, “इस घटना से हिंदुओं को सीखने की जरूरत है. आप हिंदुओं को चुनौती दी जा रही है. अपने पराक्रम को पहचानो. कब तक अपना धर्म बताकर गोलियां खाते रहोगे. बोलने से पहले सोचिए अब. घटना ने प्रमाणित कर दिया कि आतंकवाद का धर्म होता है.”
ये भी पढ़ें: सिंधु जल समझौता पर रोक, PAK हाई कमीशन बंद; पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए 5 बड़े फैसले